Uacademy को खरीदेगा Allen, ₹6700 करोड़ में हो सकता है सौदा – रिपोर्ट
Allen To Acquire Unacademy | भारत की एडटेक इंडस्ट्री में कुछ बड़ी हलचल मच सकती है, क्योंकि खबर है कि दशकों पुराना कोचिंग संस्थान, एलन करियर इंस्टीट्यूट (Allen Career Institute) एडटेक स्टार्टअप अनएकेडमी (Unacademy) का अधिग्रहण कर सकता है। कहा जा रहा है कि ये सौदा करीब 6,700 करोड़ रुपए (~ 800 मिलियन डॉलर) की अनुमानित कीमत पर हो सकता है, जो कि वर्ष 2021 में अनएकेडमी के $3.4 बिलियन की वैल्यूएशन के आधे से भी कम है।
इस प्रस्तावित सौदे में दोनों कंपनियों के बीच शेयर स्वैप रेशियो तय किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। सरल शब्दों में कहें तो Allen इस सौदे के तहत Unacademy को खरीदने के लिए पैसों के बजाए अपनी कंपनी के शेयरों की पेशकश करेगा। शेयर स्वैप रेशियो यह निर्धारित करेगा कि Unacademy के कितने शेय Allen के प्रत्येक शेयर के बदले दिए जाएंगे। परंतु Allen प्रमोटर्स, महेश्वरी परिवार (Maheshwari Family) की ओर से ही इस सौदे पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। इस जानकारी का खुलासा इकोनॉमिक टाइम्स की एक ताजा रिपोर्ट से हुआ है।
Allen & Unacademy Deal
रिपोर्ट की मानें तो Allen के साथ बतौर निवेशक जुड़े बोधि ट्री (Bodhi Tree) और Unacademy के सह-संस्थापक गौरव मुंजाल (Gaurav Munjal) इस वार्ता का नेतृत्व कर रहे हैं। ये भी कहा जा रहा है कि एडटेक स्टार्टअप के संस्थापक और शुरुआती निवेशकों को कुछ कैश पेमेंट भी किया जा सकता है।
ALSO READ – दिल्ली यूनिवर्सिटी: कर्मचारी की लापरवाही से जीजस एंड मेरी कॉलेज की करीब 500 छात्राएं फेल?
गौरतलब है Unacademy ने पिछले एक साल में लागत-कटौती के कई प्रयास किए हैं। जुलाई 2024 में 250 कर्मचारियों की छंटनी और शीर्ष अधिकारियों का इस्तीफा इसका हिस्सा रहा। साल 2021 के बाद एडटेक इंडस्ट्री में आई मंदी और Byju’s की वित्तीय अनियमितताओं आदि कारणों से भी इंडस्ट्री विवादों में रही।
तो Allen का हो जाएगा Unacademy…?
सह-संस्थापक गौरव मुंजाल (Gaurav Munjal), रोमन सैनी (Roman Saini), और सुमित जैन (Sumit Jain) के सौदे के बाद कंपनी छोड़ने की उम्मीद है। इससे पहले CTO हेमेश सिंह (Hemesh Singh) ने भी कंपनी छोड़ दी थी।
बर्बरी की टी-शर्ट भी बनी मुसीबत?
आपको अगर याद हो तो इस वर्ष की शुरुआत में Unacademy के CEO गौरव मुंजाल ने एक वर्चुअल टाउन हॉल में यह घोषणा की थी कि कर्मचारियों को इस साल वेतन वृद्धि नहीं मिलेगी। लेकिन इस मीटिंग के दौरान उन्होंने खुद $400 की बर्बरी टी-शर्ट (Burberry T-shirt) पहन रखी थी। इसने सोशल मीडिया पर तमाम आलोचनाओं को जन्म दिया।
ALSO READ – Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में कैसे कराएं बच्चों का एडमिशन?
उस दौरान मुंजाल ने सफाई में कहा था कि 2024 में कंपनी का प्रदर्शन औसत से ऊपर था, लेकिन ग्रोथ टारगेट पूरा नहीं हो सका, जिसके कारण यह कदम उठाना पड़ा। अगर यह सौदा हुआ तो भारतीय एडटेक सेक्टर में ये कुछ सबसे बड़े विलय (Merger) में से एक होगा।
आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही Unacademy, जो कभी पूरी तरह से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के रूप में काम करती थी, अब ऑफलाइन मॉडल की ओर बढ़ रही है। ऐसे में Allen Career Institute का साथ और ऑफलाइन क्षेत्र में उनका लंबा अनुभव बहुत मददगार सबित हो सकते हैं।