Aarogya Tech ने सीड फंडिंग राउंड में जुटाए 14 करोड़ रुपये
हेल्थटेक स्टार्टअप Aarogya Tech ने अपने सीड फंडिंग (Funding) राउंड में $1.8 मिलियन (14 करोड़ रुपये के करीब) जुटाए हैं. इस सीड फंडिंग राउंड की अगुवाई हसु पी शाह (Hasu P Shah) ने की थी. हसु पी शाह Hersha Hospitality Trust के संस्थापक और मानद चेयरमैन हैं.
[ez-toc]
Aarogya Tech Funding
Aarogya Tech ताजा फंडिंग का उपयोग प्रोडक्ट के विकास में तेजी लाने, कारोबार को बढ़ाने, एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग टीम को मजबूत करने और कंपनी की टीमों का विस्तार करने के लिए करेगी. बेंगलुरु में कंपनी के उत्पाद और विकास टीम के आकार को 20 से अधिक तक बढ़ाया जाएगा.
Aarogya Tech क्यों है खास?
अपना संचालन शुरू करने के महज एक साल के भीतर ही इस स्टार्टअप ने रोगियों की मॉनिटरिंग के लिए एक ‘रोग-विशिष्ट मॉनिटरिंग सिस्टम’ विकसित किया है. यह क्रोनिक हार्ट फेल्योर की रीडमिशन दर को कम करने में सहायक है.
यह स्टार्टअप लोगों के स्वास्थ्य, उनके जीवन की गुणवत्ता और स्वस्थ दीर्घायु हेतु प्रयास के लक्ष्य के साथ बीमारी की रोकथाम और बीमारी का जल्द से जल्द पता लगाने व उसके निदान के लिए पर्सनलाइज्ड हेल्थ मैनेजमेंट की भी पेशकश करता है. यह होम या कम्यूनिटी के स्तर पर एक स्केलेबल चिकित्सक के सलाह और डेटा-आधारित सिस्टम है.
Aarogya Tech कब शुरू हुआ?
इस स्वदेशी हेल्थटेक स्टार्टअप को साल 2023 में शुरू किया गया. इसकी स्थापना आईआईटी कानपुर/आईएसबी के पूर्व छात्र रहे प्रशांत त्रिवेदी (Prashant Trivedi) और मेयो क्लिनिक-प्रशिक्षित क्रिटिकल केयर चिकित्सक डॉ. लोकेंद्र ठाकुर (Dr. Lokendra Thakur) ने की.
Aarogya Tech के सह-संस्थापक डॉ. लोकेंद्र ठाकुर ने बताया, “21वीं सदी में स्वास्थ्य सेवा बेहतर और अत्याधुनिक तकनीकों के साथ घर पर केंद्रित होनी चाहिए. अस्पताल सिर्फ चुनिंदा स्थितियों में ही जाना पड़े. बाकी की हेल्थकेयर सुविधायें व्यक्ति को वहीं मिल सकती है जहां वे हैं. ये घर या सामुदायिक केंद्रों से एक्सेस कर सकने लायक होनी चाहिए.”
RBI: क्या 29 फरवरी के बाद Paytm बंद हो जाएगा? ग्राहकों पर होगा ये असर
कंपनी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में 10 से अधिक व्यवसायों के साथ एक पर्सनलाइज्ड हेल्थ मैनेजमेंट सॉल्यूशन भी लॉन्च किया है. इसे DocSeva.com के तौर पर जाना जाता है.