Zomato Roast Video: 16वां जन्मदिन, पर Samay Raina के साथ Swiggy
Zomato के 16वें सालगिरह पर समय रैना (Samay Raina) के साथ अनोखा रोस्ट शो (Roast Video): जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी
फूड डिलीवरी स्टार्टअप Zomato ने अपने 16वें जन्मदिन (बर्थडे) पर एक दिलचस्प और साहसिक मार्केटिंग रणनीति अपनाई है। इस खास मौके पर Zomato ने स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina), श्रीजा चतुवेर्दी (Shreeja Chaturvedi), स्वाति सचदेवा (Swati Sachdeva) और गौरव कपूर (Gaurav Kapoor) के साथ मिलकर एक अनोखा रोस्ट शो (Roast Show Video) लॉन्च किया है। इस कैंपेन ने Zomato की प्रमोशनल स्ट्रैटेजीज में नया आयाम दिया है।
[UPDATE: 14/09/2024]: नए अपडेट के तहत यह बता दें कि Zomato Feeding India Concert (ZFIC) शो भी होने जा रहा है, जिसमें हॉलीवुड सिंगर Dua Lipa की भी परफॉर्मेंस देखनें को मिलेगी। इसका आयोजन दिनांक 30 नवंबर, 2024 को दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एमएमआरडीए मैदान में होगा। टिकट Zomato ऐप पर ही उपलब्ध की गई, जो फिलहाल SOLD OUT बताई जा रही हैं।
Samay Raina के साथ Zomato रोस्ट क्लिप
रिलीज किए गए रोस्ट शो के पहले क्लिप में समय रैना को Zomato के अतरंगी कहे जाने वाले पॉप-अप नोटिफिकेशन्स और कस्टमर सपोर्ट टीम पर हंसी-मजाक बनाते देखा जा सकता है। लेकिन जब समय रैना कॉमेंडी करने स्टेज पर आए और सब कुछ पारंपरिक अंदाज में ही होता रहे, शायद यह मुमकिन नहीं 😛 दरअसल हुआ भी ऐसा ही कुछ! रोस्ट के दौरान Samay Raina अपने अंदाज में टिप्पणियां तो करते ही दिखे, लेकिन साथ ही उन्होंने अपनी जैकेट उतार दी और पता लगा कि Zomato के Roast में वह कंपनी के सीधे प्रतिस्पर्धी Swiggy की टी-शर्ट पहन कर आए हैं।
दिलचस्प यह है कि वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि रोस्ट शो के दौरान Zomato के CEO दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) खुद दर्शकों में बैठे नजर आए। उनके साथ Blinkit के सह-संस्थापक अल्बिंदर धिन्डसा (Albinder Dhindsa) भी बगल में बैठे दिखाई दिए।
गौरतलब है कि दर्शकों में असल में Zomato के कर्मचारी ही शामिल रहे। और यह रोस्ट शो सिर्फ एक प्रमोशनल एक्ट नहीं है, बल्कि Zomato का शीर्ष नेतृत्व अपनी टीम और इंडस्ट्री के अन्य दिग्गजों के साथ इस मजेदार अनुभव का गवाह बना।
Most Beautiful Athletes: मिलिए कुछ सबसे खूबसूरत महिला एथलीट्स से!
जैसा हमनें पहले ही बताया इस रोस्ट शो में अन्य तमाम दिग्गज स्टैंड-अप कॉमेडियंस में श्रीजा चतुर्वेदी, स्वाति सचदेवा और गौरव कपूर भी शामिल हुए। उन्होंने भी अपने-अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स से इस शो की कुछ क्लिप्स शेयर की हैं।
Zomato Roast Full Video, Where To Watch?
ऐसा लगता है कि Zomato ने इन कॉमेडियंस को भी बिना किसी रोक-टोक के मजाक करने की छूट दी है, जिससे यह रोस्ट शो और भी रोचक हो गया है। और जैसी शायद Zomato को उम्मीद थी, रोस्ट के क्लिप्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। और लोग इसके फुल वीडियो की डिमांड कर रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि इस कैंपेन के तहत पहले कॉमेडियंस के चुनिंदा क्लिप्स Zomato के सोशल मीडिया चैनलों पर रिलीज किए जाएंगे। इसके बाद कुछ दिनों में कंपनी यह पूरा वीडियो भी रिलीज कर देगी।
कॉमेडियंस के साथ Zomato का पुराना नाता
यह पहली बार नहीं है जब Zomato ने कॉमेडियंस के साथ काम किया है। इससे पहले भी उन्होंने समय रैना और अपनी पूर्व ब्रांड मैनेजर साहिबा बाली के साथ कई वीडियो सीरीज बनाई हैं, जिसमें रैना का नॉन-वेज ह्यूमर काफी वायरल हुआ था।
वैसे अपने 16वें बर्थडे पर Zomato ने मार्केटिंग कैंपेन में एक अखबार में कुछ दिलचस्प विज्ञापन भी दिया। हस्यपद ढंग से Zomato का यह विज्ञापन देश में छपने वले राजनीतिक विज्ञापनों की याद दिलाता दिखा। इस विज्ञापन में ‘कोटी कोटी धन्यवाद’ जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया औ कंपनी अधिकारियों को ‘प्रमुख’ और ‘उप-प्रमुख’ के रूप में संबोधित किया गया था।
ये भी पढ़ें: कौन हैं IAS पूजा खेडकर और पूरा विवाद?