Zomato डिलीवरी फ्लीट बनी ‘Pure Veg’, लोगों को अब Swiggy से भी उम्मीद?
Zomato ने ‘Pure Veg Fleet Mode’ नाम से वेजिटेरियन्स के लिए फूड डिलीवरी का पूरा अलग सिस्टम ही बना दिया है.
फूड डिलीवरी स्टार्टअप Zomato ने अचानक आज ‘Pure Veg Mode’ डिलीवरी सर्विस या ‘Pure Veg Fleet’ लॉन्च की है. सीधे शब्दों में कहें तो वेजिटेरियन्स के लिए डिलीवरी का पूरा अलग सिस्टम ही बना दिया गया है.
Zomato का मकसद साफ है, शाकाहारी लोगों को पूरी शुद्धता के साथ फूड डिलीवरी सर्विस की पेशकश करना. भारत एक त्यौहारों का देश है. हम अधिकांश भारतीय अपने-अपने त्यौहारों के दौरान शाकाहारी खाने को प्राथमिकता देते हैं. ऐसे में अब Zomato शाकाहारी लोगों का पूरा विश्वास हासिल करना चाहता है.
Overview (Table of Contents)
Zomato Pure Veg Fleet Mode – Working
‘प्योर वेज मोड‘ के साथ ‘प्योर वेज फ्लीट‘ पेश करते हुए Zomato के सह-संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने भी अपनी बात कही. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा ‘प्रतिशत के लिहाज से देखें तो भारत में दुनिया की सबसे बड़ी शाकाहारी आबादी मौजूद है. हमें अपने फीडबैक सिस्टम से पता लगा कि ग्राहक इस बात को लेकर बहुत सतर्क रहते हैं कि उनका खाना कहा पक रहा है और उसे कैसे डिलीवर किया जा रहा है.’
दीपिंदर के मुताबिक, इसी को ध्यान में रखते हुए ‘प्योर वेज मोड’ के तहत ‘प्योर वेज प्लीट’ सर्विस की शुरुआत की जा रही है. इस फ़्लीट में डिलीवरी बॉक्स से लेकर डिलीवरी पार्टनर की ड्रेस को भी हरा रंग दिया गया है.
क्यों है अलग?
इस Pure Veg Fleet के साथ कंपनी सिर्फ प्योर वेज रेस्तरां से ऑर्डर्स की ही डिलीवरी करेगी. नॉन-वेज फूड या यहां तक कि नॉन-वेज रेस्तरां द्वारा दिया जाने वाला शाकाहारी फूड भी इस प्योर वेज फ्लीट के लिए बने हरे डिलीवरी बॉक्स के अंदर नहीं जाएगा.
Zomato की Pure Veg Fleet कहां-कहां उपलब्ध?
फूड डिलीवरी कंपनी के सीईओ ने बताया कि यह सुविधा आने वाले हफ्ते में पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से शुरू हो जाएगी. फिलहाल यह चुनिंदा शहरों में पेश की गई है. इसके लिए आप अपने ऐप को अपडेट कर सकते हैं. कंपनी की ओर से कहा गया कि वह अपने ग्राहकों की बात सुनने और सर्वोत्तम संभव तरीके को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
लोगों की Swiggy से भी बंधी उम्मीदें
इस बीच Zomato की देखा-देखी सोशल मीडिया पर कई लोगों ने Swiggy से ये पूछना शुरू कर दिया कि क्या कंपनी भी ऐसी ही कोई सर्विस पेश करने जा रही है? भारत में Swiggy और Zomato फूड डिलीवरी क्षेत्र के दो सबसे बड़े दिग्गज माने जाते हैं.
अक्सर यह देखा गया है कि दोनों प्रतिस्पर्धी लगभग मिलती-जुलती सर्विस और ऑफर्स की पेशकश करते हैं. शायद इसलिए अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि Swiggy भी ऐसा कुछ कर सकती है. पर अभी ये सिर्फ अटकलें ही हैं!
ये भी पढ़ें –