Pure Veg: Zomato ने कैंसिल किया ‘ग्रीन ड्रेस कोड’, सभी पहनेंगे ‘लाल’
फूड डिलीवरी कंपनी Zomato द्वारा मंगलवार को Pure Veg Fleet सर्विस पेश की गई. इसको लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरीके के विवाद भी पैदा हुए. इनमें से एक सवाल डिलीवरी पार्टनर्स के नए ‘हरे ड्रेस कोड‘ को लेकर भी उठा. और अब Zomato ने इस नए बदलाव को वापस लेते हुए, ‘ग्रीन ड्रेस कोड’ हटा दिया है. इसकी जानकारी Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने दी. (Zomato canceled green dress code)
दीपिंदर ने एक पोस्ट में बताया, Zomato अपने Pure Veg Fleet को जारी रखेगा. लेकिन कंपनी ने हरे रंग का इस्तेमाल करके इस फ्लीट को अलग दिखा सकने का निर्णय वापस ले लिया है. अब सभी डिलीवरी पार्टनर (सामान्य और प्योर वेज मोड दोनों) लाल रंग वाला ड्रेस ही पहनेंगे.
Zomato canceled green dress code
सभी डिलीवरी पार्टनर एक जैसा ड्रेस पहनेंगे. ऐसे में Pure Veg Fleet को अलग से नहीं पहचाना जा सकेगा. पर ऐप पर दिखाया जाएगा कि ग्राहक का शाकाहारी खाने का ऑर्डर सिर्फ Pure Veg Fleet को सौंपा गया है.
क्यों लिया गया फैसला?
कंपनी के सीईओ के अनुसार, सबको एक जैसा ड्रेस कोड देने से ये मैसेज नहीं जाएगा कि लाल ड्रेस पहनने वाले डिलीवरी पार्टनर गलत रूप में नॉन-वेज फूड से जुड़े हुए है. एक संभावना ये भी थी कि अगर अलग-अलग पहचान दी जाती है तो किसी विशेष दिन के दौरान शहरों में आरडब्ल्यूए या सोसायटी द्वारा लाल ड्रेस वाले डिलीवरी पार्टनर्स की एंट्री तक रोकी जा सकती थी. कंपनी का खुद कहना है कि डिलीवरी पार्टनर्स की सुरक्षा उनके लिए प्राथमिकता है.
दीपिंदर गोयल ने कहा कि;
“हमें यह एहसास हुआ है कि हमारे कुछ ग्राहक भी अपने मकान मालिकों से परेशानी में पड़ सकते हैं, और अगर हमारी वजह से ऐसा कुछ होता है तो यह अच्छा नहीं होगा.”
“कल रात इस विषय को उठाने के लिए सभी को धन्यवाद. आपने हमें इस रोलआउट के इन संभावित अनपेक्षित परिणामों के बारे में बताया. हम अनावश्यक अहंकार या अभिमान के बिना हमेशा सुनने की कोशिश करते हैं.”
Update on our pure veg fleet —
While we are going to continue to have a fleet for vegetarians, we have decided to remove the on-ground segregation of this fleet on the ground using the colour green. All our riders — both our regular fleet, and our fleet for vegetarians, will…
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) March 20, 2024
क्या है Zomato Pure Veg सर्विस?
Pure Veg Mode, Pure Veg Fleet सर्विस के तहत कंपनी शुद्ध शाकाहारी रेस्तरां से ऑर्डर्स की डिलीवरी करेगी. नॉन-वेज फूड या यहां तक कि नॉन-वेज रेस्तरां द्वारा दिया जाने वाला शाकाहारी फूड भी इस प्योर वेज फ्लीट के लिए बने हरे डिलीवरी बॉक्स के अंदर नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें –