ZeroPe: फिनटेक में Ashneer Grover की फिर एंट्री, नया स्टार्टअप…नया ऐप
BharatPe के सह-संस्थापक रहे अशनीर ग्रोवर ने एक बार फिर ZeroPe ऐप के साथ फिनटेक क्षेत्र में कदम रखा है, जो एक मेडिकल लोन सर्विस ऐप है।
स्टार्टअप न्यूज़: चर्चित कंपनी BharatPe के सह-संस्थापक और पूर्व मैनेजिंग डॉयरेक्टर रहे अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने ZeroPe नामक नए स्टार्टअप के साथ फिर से फिनटेक सेक्टर में कदम रखा है। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अशनीर ग्रोवर का ये नया स्टार्टअप एक तरह का मेडिकल या हेल्थकेयर लोन ऐप है।
ZeroPe का स्वामित्व थर्ड यूनिकॉर्न (Third Unicorn) के पास है, जिसकी शुरुआत अशनीर ने BharatPe से पद छोड़ने के बाद की थी। इस कंपनी के संस्थापकों में अशनीर ग्रोवर और असीम घावरी का नाम शामिल है। इसके पहले Third Unicorn ने CrickPe नामक एक प्लेटफॉर्म भी लॉन्च कर चुका है, जो क्रिकेट फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप है।
Overview (Table of Contents)
Ashneer Grover का नया ZeroPe क्या है?
प्ले स्टोर पर उपलब्ध लिस्टिंग की जानकारी व वेबसाइट के जरिए ZeroPe को लेकर कुछ बातें पता चलती हैं कि आखिर यह कौन सि सर्विस की पेशकश करेगा। ZeroPe ऐप उपयोगकर्ताओं को उनके हेल्थकेयर खर्चों को कवर करने के लिए ₹5 लाख तक का तत्काल प्री-अप्रूव्ड मेडिकल लोन प्रदान करेगा। वेबसाइट के मुताबिक, उपयोगकर्ता सिर्फ भागीदार अस्पतालों (पार्टनर्ड हॉस्पिटल) में इसकी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
ZeroPe की वेबसाइट में लिखा हुआ है कि कंपनी उपयोगकर्ताओं की ओर से चयनित अस्पताल को सीधे स्वीकृत लोन राशि का भुगतान करके एक सीधी व सरल प्रक्रिया सुनिश्चित करती है। मतलब ये निकाला जा रहा है कि लोन का पैसा सीधे अस्पतालों को भेजा जाएगा न कि उपयोगकर्ता के खाते में।
ZeroPe से मेडिकल लोन पाने का तरीका
- Zero ऐप पर मेडिकल लोन के लिए आवदेन किया जा सकता है।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ऐप को डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद उन्हें अपनी कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी।
- अब त्वरित आवेदन पूरा करते ही उन्हें तत्काल लोन मिल सकेगा।
अपनी इस तत्काल लोन सुविधा के लिए कंपनी ने दिल्ली आधारित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) Mukut Finvest के साथ हाथ मिलाया है। ऐप्स की Google Play Store लिस्टिंग की मानें तो ZeroPe फिलहाल टेस्टिंग फेज में ही है।
Third Unicorn के बारे में
जनवरी 2023 में अशनीर ग्रोवर ने अपनी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर और उद्यमी असीम घावरी के साथ मिलकर थर्ड यूनिकॉर्न लॉन्च किया। कंपनी ने सबसे पहले शुरुआत CrickPe के साथ की, जो भारत में Dream11, Mobile Premier League (MPL) और My11Circle जैसे खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा करता है।
ये भी पढ़ें: