Zepto Pass Membership Program: कीमत, लाभ व अन्य जानकारियाँ!
क्विक कॉमर्स ऐप Zepto ने मेंबरशिप प्रोग्राम Zepto Pass पेश किया है. कीमत और उपलब्धता की डिटेल पता कीजिए.
क्विक कॉमर्स ऐप Zepto ने एक मेंबरशिप प्रोग्राम – Zepto Pass लॉन्च किया है. इस ‘जेप्टो पास’ मेंबरशिप प्रोग्राम के साथ लोगों को कई खास ऑफर्स, अतिरिक्त छूट, फ्री डिलीवरी और बेहतर अनुभव जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसकी कीमत 99 रुपए प्रति माह से शुरू होती है. इसको लेकर और भी कई जानकारियां (Zepto Pass Details) सामने आई हैं.
शुरुआती ऑफर के तहत Zepto Pass का प्राइस 19 रुपये प्रति माह से होती है. Zepto की ये सर्विस दिल्ली, कोलकाता व अन्य महानगरीय केंद्रों में प्रदान की जाएगी. फिलहाल यह सर्विस चुनिंदा यूजर्स को दी जाएगी.
Overview (Table of Contents)
Zepto Pass – Benefits
Zepto के मेंबरशिप प्रोग्राम के तहत Zepto Pass के साथ ये सुविधाएं/लाभ मिलते हैं;
- अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी (₹99 से अधिक ऑर्डर वैल्यू पर)
- कुछ ऑर्डर पर 20% तक की छूट
कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए ₹299 से अधिक के ऑर्डर पर छूट मिलती है, वहीं अन्य लोगों के लिए यह सीमा ₹699 से अधिक है।
Zepto Pass – Price Details
जेप्टो ‘पास’ मेंबरशिप प्रोग्राम की कीमत;
- 99 रुपये प्रति माह
- कुछ यूजर्स को 19 रुपये (प्रारंभिक कीमत)
कंपनी के अनुसार, इसमें आगामी दिनों में अन्य तमाम लाभ भी जोड़े जाएंगे और साथ ही इसका विस्तार आकी शहरों के उपयोगकर्ताओं के लिए किया जाएगा. इसके लिए उपयोगकर्ताओं की बढ़ती जरूरतों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखा जाएगा.
Zepto दूसरी ऐसी क्विक-कॉमर्स कंपनी है, जिसने मेंबरशिप प्रोग्राम पेश किया है. इसके पहले Swiggy Instamart ने भी सब्सक्रिप्शन सुविधा पेश की है. वैसे Zomato ने अपने Gold Subscription की सुविधाएं Blinkit तक विस्तारित नहीं की हैं.
यह पास सेवा ऐसे समय में शुरू की गई है जब कुछ महीनें पहले ही Zepto ने यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया. अमेरिकी निवेश कंपनी StepStone Group के नेतृत्व में सीरीज ई फंडिंग राउंड के तहत कंपनी को 200 मिलियन डॉलर मिले. यह फंडिंग 1.4 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर मिली.
सामने आ रही खबरों के मुताबिक, Zepto वर्ष 2025 के आरंभ तक इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) दायर करने की भी योजना बना रहा है.