YouTubers ने पिछले 3 सालों में सिर्फ ऐड से की 70 बिलियन डॉलर की कमाई
लोग हमेशा ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि यूट्यूबर्स YouTube से कितना कमा (YouTubers earns from ads) लेते हैं? इसका जवाब कोई क्रीएटर दे ना दें लेकिन यूट्यूब में जरूर दे दिया है. YouTube ने पिछले 3 सालों में वीडियो क्रीएटर्स को 70 बिलियन डॉलर का पेमेंट किया है. मतलब बीतें तीन सालों में YouTubers ने सिर्फ यूट्यूब ऐड से 5.8 लाख करोड़ रुपए या लगभग 70 बिलियन डॉलर की कमाई की है.
यह जानकारी खुद यूट्यूब के वर्तमान सीईओ नील मोहन (Neal Mohan) ने वीडियो कम्यूनिटी को लिखे एक पत्र में दी. आज के साय यूट्यूब क्रीएटर्स और मीडिया कंपनियों दोनों के लिए बड़े दर्शक आधार पर पहुँचनें के साथ ही, कमाई का भी एक बड़ा साधन बन गया है.
यूट्यूब के पास फिलहाल अपने विज्ञापन और सदस्यता राजस्व साझाकरण कार्यक्रम – YouTube Revenue Sharing Program / YouTube Partner Program (YPP) के तहत 30 लाख (3 मिलियन) से अधिक चैनल रजिस्टर्ड हैं।
YouTubers earns 70 bn dollars from ads
भारत समेत कई देशों में लाखों क्रीएटर्स ऐसे हैं, जिनकी जिंदगियों को यूट्यूब में बड़े पैमानें पर बदला है. खुद दुनिया के सबसे बड़े YouTubers में गिने जाने वाले MrBeast ने इस बात को स्वीकार किया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,
“पिछले 3 सालों में YouTube ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर वीडियो अपलोड करने वाले लोगों के साथ 70 बिलियन डॉलर से अधिक का विज्ञापन राजस्व शेयर किया है. इसने मेरे और लाखों अन्य लोगों के जीवन को बदल दिया है. ये आँकड़े बहुत सुंदर हैं.”
In the last 3 years YouTube has shared over 70 Billion dollars of ad revenue with people who upload on their platform 🤯
This has changed mine and millions of other’s lives. Such a beautiful stat
— MrBeast (@MrBeast) February 7, 2024
YouTube का 2024 प्लान!
अपने पत्र में यूट्यूब सीईओ ने इस साल 2024 के लिए YouTube की प्राथमिकताओं के प्लान की भी थोड़ी जानकारी दी. सीईओ के अनुसार, साल 2024 में YouTube Priorities Plan कुछ ऐसा होगा,
- वीडियो बनाने को आसान बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या AI का इस्तेमाल.
- प्रोफेशनल क्वॉलिटी वाले वीडियो को बढ़ावा देना.
- दर्शकों और क्रीएटर्स दोनों का ध्यान रखना.
- इसके लिए विज्ञापन-मुक्त वीडियो की ‘सब्सक्रिप्शन’ सर्विस पर जोर देना.
आने वाले समय में कंपनी क्रीएटर्स और दर्शकों की मदद के लिए इन कुछ तरीकों को अपनाती नजर आएगी,
- क्रिएटर्स को पैसे कमाने के और अधिक माध्यम प्रदान करना.
- क्रीएटर्स से बातचीत कर उनकी माँगों को सुनना और उचित कदम उठाना.
- क्रीएटर कम्यूनिटी को बढ़ाना.
- नए फॉर्मेट की संभावना को तलाशना
YouTube की भी बढ़ी कमाई
वित्त वर्ष 2023 में यूट्यूब, गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट की कमाई भी मजबूत हुई है. इसकी कमाई बढ़ने में आंशिक रूप से YouTube का भी अहम योगदान रहा. इस दिग्गज वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी ने पिछले साल अल्फाबेट के लिए 9 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की थी.
Fever FM Shut Down: बंद हो रहा फीवर एफएम रेडियो, बताया ये कारण!
यह वो समय है जब दुनिया भर में लोग केबल टीवी से स्ट्रीमिंग की ओर रूख कर रहे हैं. और अब स्ट्रीमिंग के लिए भी लोगों ने अपने लिविंग रूम में बड़े स्क्रीन वाले टीवी आ उपयोग शुरू कर दिया है. इसमें वो पारंपरिक टीवी शो से अधिक अब ओटीटी और यूट्यूब जैसी स्ट्रीमिंग देख रहे हैं.