YouTube Premium Price Hike: यूट्यूब प्रीमियम की कीमतों में 58% बढ़ोतरी
YouTube Premium Price Hike in India | भारत में यूट्यूब प्रीमियम (YouTube Premium) के यूज़र्स को अब एक बड़ा झटका लगने जा रहा है। साल 2019 में लॉन्च हुए यूट्यूब की इस सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें पहली बार बढ़ाई गई हैं। अब यूज़र्स को अपने पसंदीदा वीडियो स्ट्रीमिंग (Video Streaming) और एड-फ्री (Ad-Free) अनुभव के लिए ज्यादा भुगतान करना होगा। भारत में YouTube Premium की कीमतों में लगभग 58 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है।
YouTube Premium Price Hike in India
नई कीमतें: कौन-कौन से प्लान हुए महंगे?
YouTube ने भारत में अपने सभी छह प्रीमियम प्लानों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। नीचे दी गई तालिका में इन नई दरों का विवरण दिया गया है:
- इंडिविजुअल मंथली प्लान (Individual Monthly Plan): 129 रुपये से बढ़कर 149 रुपये
- स्टूडेंट मंथली प्लान (Student Monthly Plan): 79 रुपये से बढ़कर 89 रुपये
- फैमिली मंथली प्लान (Family Monthly Plan): 189 रुपये से बढ़कर 299 रुपये
- इंडिविजुअल प्रीपेड मंथली प्लान (Individual Prepaid Monthly Plan): 139 रुपये से बढ़कर 159 रुपये
- इंडिविजुअल क्वार्टरली प्लान (Individual Quarterly Plan): 399 रुपये से बढ़कर 459 रुपये
- इंडिविजुअल एनुअल प्लान (Individual Annual Plan): 1,290 रुपये से बढ़कर 1,490 रुपये
कारण: YouTube Premium Price Hike
YouTube ने अपने यूज़र्स को भेजे गए ईमेल में बताया कि यह निर्णय ऐसे ही नहीं लिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह बढ़ोतरी उन्हें अपनी सेवाओं (Services) को बेहतर बनाने और क्रिएटर्स व आर्टिस्ट्स को सपोर्ट करने में मदद करेगी।
Read More: Change WhatsApp Video Background (व्हाट्सएप वीडियो कॉल बैकग्राउंड बदलने का तरीका)
सब्सक्रिप्शन में बदलाव नहीं किया तो क्या होगा?
अगर यूज़र्स सितंबर महीने से पहले अपनी सब्सक्रिप्शन (Subscription) में कोई बदलाव नहीं करते हैं, तो उनका मौजूदा सब्सक्रिप्शन ऑटोमैटिकली (Automatically) समाप्त हो जाएगा और नई कीमतें अक्टूबर से लागू होंगी।
YouTube Premium के फायदे
भारत में क्या आपको YouTube Premium सब्सक्राइब करना चाहिए? YouTube Premium के तहत यूज़र्स को YouTube Music, बैकग्राउंड प्ले, वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा और अनलिमिटेड एड-फ्री स्ट्रीमिंग (Unlimited Ad-Free Streaming) मिलती है। अगर आप YouTube का भरपूर इस्तेमाल करते हैं और बिना विज्ञापनों के वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो यह प्लान आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
YouTube Premium की नई दरों के साथ, भारतीय यूज़र्स को अब ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। हालांकि, कंपनी का दावा है कि यह बढ़ोतरी उनकी सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए की गई है। अगर आप नियमित रूप से YouTube का उपयोग करते हैं, तो यह सब्सक्रिप्शन प्लान (Subscription Plan) अब भी फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
YouTube Premium in India has increased its prices by up to 58%. pic.twitter.com/UJhdFYiyAR
— DealzTrendz (@dealztrendz) August 27, 2024