World War 3: पुतिन बोले ‘अगर हुई ये बात…..तो होगा विश्व युद्ध का आगाज’
अक्सर लोग तीसरे विश्व युद्ध और उसके संभावित कारणों की अटकलें लगाते रहते हैं. लेकिन एक ताकतवर देश के प्रमुख का तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी (World War 3 Warning By Vladimir Putin) देना, एक गंभीर मामला हो जाता है. हम बात कर रहे हैं, पुनः रुस के राष्ट्रपति के तौर पर चुने गए व्लादिमीर पुतिन की. पुतिन ने तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी जारी की है.
रुस-यूक्रेन के बीच पिछले कई महीनों से युद्ध चल रहा है. लेकिन अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर ने पश्चिमी देशों खासकर नाटो को तीसरे विश्व युद्ध को लेकर आगाह किया है. रूस में सोवियत संघ के बाद हुए चुनाव में रिकॉर्ड जीत हासिल करने वाले पुतिन का शब्द अमेरिका समेत तमाम देशों के लिए चिंता की नई वजह साबित हो सकते हैं.
World War 3 Warning By Vladimir Putin?
सोमवार, 18 मार्च को पुतिन ने कहा कि रूस और अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो सैन्य संगठन के बीच सीधी लड़ाई का मतलब होगा की दुनिया तीसरे विश्व युद्ध से एक कदम ही दूर है. पुतिन ये जरूर कहा कि शायद ही कोई मौजूदा समय में ऐसी किसी परिस्थिति का सामना करना चाहे.
ये चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब हाल में कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया कि रुस अपने परमाणु हथियारों को नई जगहों पर स्थानांतरित कर रहा है. वैसे भी पति अक्सर परमाणु युद्ध तक की चेतावनी देते नजर आते रहते हैं. लेकिन उनका कहना है कि फिलहाल यूक्रेन को लेकर उन्हें परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की जरूरत महसूस नहीं हुई.
हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद व्लादिमीर पुतिन का नियंत्रण और अपने देश की जनता के बीच उनकी पकड़ एक बार फिर साबित हो गई है. ऐसे में पुतिन काफी हद तक देश की आंतरिक समस्याओं से परे, कथित बाह्य खतरों पर अधिक फोकस करते दिखाई पड़ सकते हैं.
व्लादिमीर पुतिन की शुरुआत
व्लादिमीर पुतिन ने 1999 में पूर्व केजीबी लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में अपने जीवन की इस पारी को शुरू किया था. पुतिन अपने सख्त तेवरों के साथ ही स्पष्ट रूख के लिए भी जाने जाते हैं. अपने मजबूत संबंधों को लेकर भारत-रुस अक्सर चर्चा में रहते हैं.
ये भी पढ़ें –