Wipro और IISc लाए AI में ऑनलाइन MTech कोर्स व डिग्री प्रोग्राम
ऑनलाइन डिग्री कोर्स: आईटी दिग्गज विप्रो (Wipro) ने भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु साथ मिलकर एआई (AI) में एक ऑनलाइन मास्टर इन टेक्नोलॉजी (MTech) कोर्स लाए हैं। इस ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग (एमएल), डेटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर फोकस होगा। AI MTech कोर्स भारत की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। देश में विज्ञान और इंजीनियरिंग में अनुसंधान और शिक्षा के लिए प्रसिद्ध संस्थान IISc और Wipro की यह अनोखी पहल है।
इस पहल के माध्यम से विप्रो (Wipro) का इरादा साफ है। कंपनी अपनी एआई क्षमताओं के विस्तार के लिए ‘स्किल-क्रीएशन’ के तरीके का उपयोग करना चाहती है। यह निवेश भविष्य के लिए Wipro को एक कुशल AI वर्कफोर्स तैयार करने में मदद करेगा। इसलिए कंपनी ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान के साथ मिलकर इस औपचारिक डिग्री प्रोग्राम की शुरुआत की है। यह एआई/एमएल क्षेत्र में शीर्ष प्रतिभाओं को बढ़वा देने का भी काम करेगा।
Wipro IISc AI MTech (Online) Degree Course – डिटेल
आई॰आई॰एस॰सी॰ ने बताया कि एम.टेक. (ऑनलाइन) डिग्री सभी मामलों में इसके मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.टेक.) डिग्री के समकक्ष है। फिर भले क्रेडिट संख्या, प्रोजेक्ट, पाठ्यक्रम की कठोरता या इसके स्तर के नजरिए से ही क्यों न देखा जाए। इस डिग्री के नाम में ‘ऑनलाइन’ शब्द बस उस तरीके को दर्शाता है जिसके द्वारा ट्रेनर के नेतृत्व में लेक्चर प्रदान किए जाते हैं। इस कोर्स की नाममात्र अवधि 2-3 साल के बीच है।
AI MTech (Online) Course – कौन होंगे पात्र?
एआई एम.टेक (ऑनलाइन) डिग्री प्रोग्राम में Wipro द्वारा प्रायोजित पेशेवरों के लिए है। या कह सकते हैं कोर्स Wipro के कर्मचारियों के लिए है। लेकिन इसमें सिर्फ वही कर्मचारी हिस्सा ले सकते हैं, जिनके पास पहले से ही बीई, बीटेक या समकक्ष डिग्री हो।
IISc की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में प्रवेश के लिए निम्नलिखित स्ट्रीम्स को उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के रूप में चिन्हित किया गया है:
- Data Science and Business Analytics
- Artificial Intelligence
- Electronics and Communication Engineering
भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु के मुताबिक यह ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम आने वाले सालों में अन्य क्षेत्रों में भी विस्तारित होगा। इस कोर्स के लिए आईआईएससी ने प्रायोजक संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किया।
कोर्स ज्वाइन करने का तरीका
इस एम.टेक (ऑनलाइन) कोर्स के लिए प्रवेश IISc और Wipro के बीच हुए MoA के आधार पर होगा।
- Wipro पहले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा।
- अंतिम चयन IISc द्वारा लिखित और/या ऑनलाइन साक्षात्कार पर आधारित होगा।
चयनित उम्मीदवारों को तभी प्रवेश तभी दिया जाएगा जब प्रायोजक संगठन ने आईआईएससी के साथ एमओए पर हस्ताक्षर किए हों।
कैसे होगी पढ़ाई?
ऑनलाइन एम.टेक कोर्स में पढ़ाई या लर्निंग कुछ इस प्रकार होगी:
सभी क्लास और कंटेंट ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होंगे।
क्लास IISc की फैकल्टी व प्रशिक्षकों द्वारा ली जाएंगी।
मूल्यांकन IISc द्वारा निर्धारित ऑनलाइन तथा प्रॉक्टर्ड परीक्षाओं के मिश्रण के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन को लेकर अधिक जानकारी के लिए IISc की iken.iisc.ac.in/mtech-online पर जाकर हासिल की जा सकती है।
ये भी पढ़ें –