Samay Raina Show: कौन हैं Naman Arora, कॉमेडियन या एक्टर?
Who is Naman Arora from Samay Raina Show, His Acting And Movie Clips | हाल ही में, कॉमेडियन व एक्टर नमन अरोड़ा (Naman Arora) ने “इंडियाज गॉट लेटेंट” (India’s Got Latent) शो में अपनी स्टैंडअप कॉमेडी से दर्शकों और समय रैना (Samay Raina) व कुणाल कामरा (Kunal Kamra) समेत तमाम जजों को खूब हंसाया। नमन ने अपने कॉमेडी एक्ट में अंग्रेजी भाषा की समझ की कमी, शर्मीलापन और मंच पर घबराहट दिखाते हुए लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। यहां तक कि दर्शकों को लगा कि नमन ऑटिस्टिक (Autistic) हैं, लेकिन बाद में सबको पता चला कि यह सब सिर्फ उनका अदाकारी का हिस्सा था।
Naman Arora from Samay Raina Show
नमन अरोड़ा समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ के एपिसोड 5 में नजर आए। शो के दौरान उनकी कॉमेडी और पंच लाइनों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। नमन ने शो में बातचीत के दौरान यह भी बताया कि वह पेशे से एक एक्टर भी हैं और उन्होंने Jug Jugg Jeeyo फिल्म में भी वरुण धवन के साथ एक्टिंग की है। साथ ही उन्होंने और भी कुछ फ़िल्मों में काम किया है। तो आइए नमन अरोड़ा और उनके करियर के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।