WhatsApp लाया Search By Date फीचर , Android में आसान यूज का तरीका
WhatsApp के नए Search By Date फीचर के साथ Android, iOS या Web पर भी आसानी से पुराने मैसेज ढूँढे जा सकते हैं.
मैसेजिंग ऐप WhatsApp में Search by Date फीचर लॉन्च कर दिया गया है. फीचर के साथ यूजर आसानी से पर्सनल या ग्रुप चैट में अपने पुराने मैसेज तारीख के हिसाब से सर्च कर सकेंगे. यूजर्स के लिए चैट में पुराने जरूरी मैसेज ढूंढना आसान हो गया है. इसको Android, iOS और WhatsApp Web सभी पर उपलब्ध करवाया गया है.
इसकी जानकारी Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर दी. यूजर्स पहले की चैट्स पर जाकर मीडिया फाइल के प्रकार के आधार पर (जैसे लिंक, फोटो या डॉक्यूमेंट) भी चीजें सर्च कर सकते हैं.
WhatsApp Search by Date फीचर यूज का तरीका
Search by Date फीचर के साथ WhatsApp पर पुरानी चैट में के सभी मैसेज को स्किप किया जा सकता है और चुनिंदा तारीख के मैसेज सर्च करने पर वह सीधे दिखा दिए जाएंगे.
यूज WhatsApp Search by Date फीचर ऑन एंड्रॉयड
Android यूजर्स Search by Date फीचर का यूज करने के लिए सबसे पहले उस चैट को ओपन करें, जिसके मैसेज सर्च करने हैं.
- यह कोई पर्सनल चैट या ग्रुप चैट कुछ भी हो सकता है.
- इसके बाद ‘टॉप राइट’ की तरफ दिख रहे ‘तीन डॉट’ आइकन पर टैप करें और मेनू ओपन हो जाएगा.
- मेनू में आपको एक ‘सर्च ऑप्शन’ दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दीजिए
- अब एक ‘कैलेंडर आइकन’ नजर आएगा, पर टैप कर लें.
- डेट वह सेलेक्ट करें, जिस दिन के मैसेज सर्च करने हैं.
- अब आपके सामने उस तारीख की चैट आ जाएगी.
अगर आपको अपने ऐप में ये नया सर्च बाय डेट का फीचर नहीं नजर आ रहा है तो सबसे पहले ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेटेड है या नहीं ये सुनिश्चित कर लें. एंड्रॉयड यूजर्स Google Play Store पर जाएं और देखें कि कोई नया WhatsApp अपडेट तो नहीं आया है, अगर आया है तो अपडेट कर लें.
अभी तक क्या करते थे WhatsApp यूजर्स
अब तक WhatsApp यूजर्स कोई शब्द के सहारे पुराने मैसेज को खोजने की कोशिश करते थे. लेकिन ये तरीका बहुत आसान और सटीक नहीं था.