WhatsApp People Nearby: बिना नंबर ‘क्विक फाइल शेयर’ करने का तरीका
क्विक फाइल शेयरिंग फीचर किसे नहीं पसंद है। बस एक क्लिक पर चंद सेकंड के भीतर बड़ी-बड़ी से फाइल एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर हो जाती है। लेकिन जरा सोचिए कैसा हो अगर इस काम के लिए किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत ही न हो? ऐसे क्विक फाइल ट्रांसफर का काम ‘व्हाट्सएप‘ पर ही हो जाए। इसी को संभव बनाने आ रहा है ‘व्हाट्सएप नियरबाय‘ (WhatsApp People Nearby) फीचर!
WhatsApp People Nearby – How To Use
व्हाट्सएप के इस People Nearby फीचर की मदद से यूजर्स अपने नजदीक उपस्थित व्हाट्सएप यूजर्स के फोन पर बिना नंबर आदि के, बड़ी से बड़ी फाइल्स शेयर या ट्रांसफर कर सकेंगे। यह उन लोगों के लिए एक मददगार होगा जो अक्सर इंटरनेट पर ‘Free mobile file transfer app’ या ‘Free SHAREit like quick share app’ जैसे सर्च करते रहते हैं। अब उनकी तलाश ‘व्हाट्सएप’ पर ही आकर पूरी हो जाएगी।
WhatsApp People Nearby – Overview
Article’s Name | How to use the WhatsApp People Nearby feature? Complete Process |
Type/Update | New Feature Update (From Meta) |
Who Can Use Quick Nearby Share? | All WhatsApp App Users |
File Sharing Mode | Online + Offline |
How To Get This Feature | Spotted on 2.24.9.22 of WhatsApp beta for Android |
ये फीचर काफी कुछ Quick Share (Nearby Share) और SHAREit की तरह ही काम करेगा। कोई भी दो लोग जिनके मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप इंस्टॉल होगा, वह अपने फोन पर मौजूद किसी भी फाइल को डायरेक्ट एक-दूसरे को भेज सकेंगे। इसके लिए व्हाट्सएप चैट पर इंटरनेट की मदद से फाइल भेजने की जरूरत नहीं होगी, बशर्ते दोनों उपयोगकर्ता एक आसपास ही हों।
WhatsApp पर कुछ यूँ इस्तेमाल करें Nearby फीचर
व्हाट्सएप की तमाम आगामी अपडेट्स पर नजर रखने वाले मंच WAbetainfo की एक नई रिपोर्ट में ‘People Nearby’ फीचर का जिक्र देखने को मिलता है। रिपोर्ट की मानें तो People Nearby फीचर को WhatsApp Beta for Android 2.24.9.22 वर्जन में देखा गया है।
ये भी पढ़ें: WhatsApp Channel पर ‘ग्रीन टिक’ या वेरिफिकेशन पाने का तरीका
ये WhatsApp Beta वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवा दिया गया है। बीटा यूजर्स अपने ऐप को अपडेट करके इसका अनुभव कर सकते हैं। इस क्विक शेयरिंग फीचर के लिए व्हाट्सएप ने एक पूरा अलग सेक्शन बना दिया है। इस सेक्शन का UI देखने में ऐसा लगता है जैसे मानों व्हाट्सएप कोई मैसेजिंग नहीं बल्कि फाइल शेयरिंग ऐप ही हो।
WhatsApp People Nearby के इस्तेमाल का तरीका:
- WhatsApp ऐप को 2.24.9.22 वर्जन पर अपडेट कर लें।
- ऐप के दायें ओर ऊपर मेन्यू में ‘People Nearby’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एक पूरी स्क्रीन आपके सामने खुल जाएगी, जो Quick Share की तरह ही दिखती है।
- अब ‘Allow WhatsApp to access photo, media..’ विकल्प को चुन लें।
- अन्य डिवाइसों को अपने Local Network के साथ कनेक्ट करना होगा।
- सामने वाले को भी अपने फोन पर Nearby स्क्रीन ही खोलनी होगी।
- अब फाइल शेयरिंग की परमिशन देने के बाद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
प्राइवेसी और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए, व्हाट्सएप ने Nearby फीचर को एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन के साथ पेश किया है। Nearby फीचर का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी नहीं है कि दोनों यूजर्स के पास एक दूसरे का नंबर सेव हो।
इतना ही नहीं बल्कि आप आसपास मौजूद किसी भी व्हाट्सएप यूजर को मनमाने ढंग से फाइल नहीं शेयर कर सकते हैं। इसके लिए सामने वाले यूजर्स को अपने फोन में कनेक्टेड डिवाइस को डिटेक्ट करने की परमिशन देनी होगी, जिसके बाद प्रॉसेस आगे बढ़ेगा। सीधी सी बात है, कोई भी व्हाट्सएप यूजर्स तभी आपको एक फाइल भेज सकेगा, जब आप उसको ऐसा करने की परमिशन देंगे।
FAQs
WhatsApp People Nearby के लिए क्या नंबर शेयर करने की जरूरत है?
नहीं, WhatsApp का नया Nearby फीचर इस्तेमाल करने के लिए दोनों यूजर्स को अपना नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं है। यूजर्स सिर्फ ‘People Nearby’ सेक्शन में जाकर ‘Allow Permission’ पर क्लिक करके फोटो, वीडियो, पीडीएफ या अन्य फाइलें फटाफट शेयर कर सकते हैं।
Nearby फीचर से कनेक्टटेड फोन क्या सुरक्षित होते हैं?
इस फीचर के इस्तेमाल के समय किसी डिवाइस को कनेक्ट होने की परमिशन देने का ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि सामने वाला यूजर अपने फोन में बिना आपकी इजाजत के आपके डिवाइस पर स्टोर फोटो या कुछ देख सकता है। और आप भी सामने वाले के फोन का मीडिया कंटेंट नहीं देख सकते हैं। सिर्फ चुनी गई फाइल ही देखी जा सकेगी।
WhatsApp पर Nearby फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?
अभी के लिए यह बीटा वर्जन पर ही उपलब्ध है, तो फिर आप WhatsApp Beta for Android 2.24.9.22 ऐप को डाउनलोड या अपडेट कर सकते हैं।