WhatsApp के लिए आ रही हैं नई Themes, पूरा लुक होगा अपडेट
WhatsApp का लगातार नए-नए फीचर्स व डिजाइन अपडेट करते रहना भी इसकी लोकप्रियता के मुख्य कारणों में से एक है। फीचर्स के साथ ही प्लेटफॉर्म का लुक भी कहीं उपयोगकर्ताओं के लिए उबाऊ न हो जाए, इस वजह से बीतें कुछ समय से कंपनी डिजाइन व इंटरफेस पर भी काम कर रही है। इसी के चलते अब Meta के स्वामित्व वाले WhatsApp ने मैसेजिंग ऐप में नई थीम (New Themes) जोड़ने का मन बना लिया है।
खबर है कि कंपनी WhatsApp ऐप के इंटरफेस के लिए नई थीम्स की पेशकश करने जा रही है, जिसकी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं। गौरतलब है कि हाल में ही इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने ‘Status’ सेक्शन के लिए भी नए इंटरफेस डिजाइन की टेस्टिंग शुरू की है।
WhatsApp की Themes बदलने का तरीका
इस विषय पर WhatsApp के आगामी फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के तहत सामने आया है कि WhatsApp ने बीटा अपडेट के तहत नई थीम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन फिलहाल के लिए सिर्फ आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए ही ये नई थीम्स लॉन्च की जा रही हैं।
ALSO READ: WhatsApp Transcribe के तहत ‘Voice Note’ को Hindi ‘Text’ में बदलने का तरीका
दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक iOS 24.12.10.77 WhatsApp Beta अपडेट में ‘New Themes’ की झलक देखनें को मिली है। बीटा अपडेट के ठाट सामने आ रही जानकारी के अनुसार, मैसेजिंग ऐप को और भी अधिक आकर्षक बनाने के इरादे के साथ नया लुक देने की कोशिश है।
इस नए अपडेट के तहत WhatsApp उपयोगकर्ताओं को 5 नई थीम मिल सकेंगी। फिलहाल इन्हें कुछ चुनिंदा iOS Beta यूजर्स के लिए जारी किया गया है, जो कुछ इस प्रकार नई थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं:
- WhatsApp iOS Beta ऐप को लेटेस्ट या वर्जन 24.12.10.77 पर अपडेट कर लें।
- अब ऐप में ‘Settings’ के सेक्शन पर जाएं।
- सेटिंग सेक्शन में ‘Default Chat Theme’ का विकल्प दिखाई देखा।
- डिफॉल्ट चैट थीम में यूजर्स नए चैट वॉलपेपर और चैट बबल चुन सकते हैं।
- यहां यूजर्स को 5 नई WhatsApp Themes देखनें को मिलेंगी।
- इनका इस्तेमाल कर WhatsApp ऐप के लुक को अपने अनुसार कस्टामाइज किया जा सकता है।
WhatsApp Theme अपडेट
जैसा हमनें पहले ही बताया, यह नई थीम अभी सिर्फ चुनिंदा आईओएस (iOS) बीटा यूजर्स के लिए ही जारी की गई हैं। WhatsApp पर ये नई ‘डिफॉल्ट चैट थीम’ फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में ही हैं। आगामी समय में इन्हें सभी बीटा यूजर्स के लिए जारी करते हुए, टेस्टिंग के बाद उनसे प्राप्त फीडबैक के आधार आवश्यक सुधारों के बाद सामान्य रूप से रोलआउट किया जा सकता है।
WhatsApp: 32 के साथ Video Call
हाल के दिनों में WhatsApp तेजी से बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए नए-नए फीचर्स भी जोड़ रहा है। इसी क्रम में WhatsApp पर एक साथ 32 लोगों को वीडियो कॉल में जोड़ पाने की भी सुविधा संबंधित अपडेट जारी किया गया।
इतना ही नहीं बल्कि WhatsApp पर अब ‘Screen Share With Audio’ फीचर भी रोलआउट कर दिया गया है, जिसकी मदद से उपयोगकर्ता कॉल स्क्रीन के साथ ही साथ सामने वालों से ऑडियो भी शेयर कर सकेंगे। ये फीचर्स ऐप और वेब वर्जन दोनों के लिए जारी किए गए हैं।