What’s wrong with India ट्रेंड क्या है, कौन किसे दिखा रहा आईना?
अगर आप इंटरनेट पर थोड़ा भी एक्टिव रहते हैं तो अब तक आपका सामना ‘What’s wrong with India‘ ट्रेंड से हो चुका होगा. मंगलवार से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #WhatsWrongWithIndia टैग व पोस्ट की सुनामी सी आ गई है. इसे जुड़े लाखों पोस्ट किए जा चुके हैं. खुद भारत सरकार भी इसमें शामिल हो गई है.
पर आखिर ‘व्हाट्स रॉन्ग विथ इंडिया‘ की शुरुआत हुई कैसे और ये है क्या? कई लोग इस प्रश्न का जवाब जानना चाहते हैं. हुआ ये कि पिछले कुछ समय से X (Twitter) पर कुछ विदेशी सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत की नकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश कर रहे थे. इस संदर्भ में कुछ अकाउंट भारतीय शहरों में कूड़े के ढेर, भारतीयों लोगों के गाड़ी चलाने के तरीके, धोखाधड़ी, जुर्म व अन्य चीजों से जुड़े पोस्ट कर रहे थे.
कैसे शुरू हुआ ट्रेंड?
अभी तक ये तो सामने नहीं आ सका है कि इस ट्रेड को शुरू किसने किया? पर इसे भारत के छवि के खिलाफ एक प्रोपेगंडा की तरह देखा जा रहा है. देश की ऐसी छवि पेश करने की कोशिश की गई कि यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है. भारत में स्ट्रीट फूड को भी टार्गेट करते हुए, उसे न खा सकने लायक बताया जाने लगा.
इन पोस्ट में कुछ तस्वीरें या वीडियो होते और कैप्शन में लिखा होता ‘व्हाट्स रॉन्ग विथ इंडिया’. लेकिन ये तब इतनी सुर्खियों में आया जब भारतीय लोग भी इसमें कूद पड़े और उन्होंने अन्य देशों को भी आईना दिखना शुरू कर दिया.
What’s wrong with India – भारतीयों ने हाइजैक किया ट्रेंड
कुछ ही घंटों के भीतर भारतीयों ने मानों Whats wrong with India ट्रेंड को सोशल मीडिया पर हाइजैक कर लिया. तमाम विदेशी देशों से कड़वे सच की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए जाने लगे. और कैप्शन वही रखा गया – ‘व्हाट्स रॉन्ग विथ इंडिया’
OMG!! WHAT'S WRONG WITH INDIA??
Indians #hijacked anti-India algorithms at work and showed the world how every country has its own problems. Hey, trolls! It is a lesson you should not target #India! pic.twitter.com/ipfp5OVuF7
— Anurag (@LekhakAnurag) March 12, 2024
लेकिन मामला तब और दिलचस्प बन बैठा जब सरकार भी इंटरनेट पर अपनी जनता के सपोर्ट में कूद पड़ी और भारत सरकार के नागरिक सहभागिता पोर्टल MyGovIndia ने भी एक पोस्ट शेयर कर दिया. इस पोस्ट में भारत की तमाम उपलब्धियों का जिक्र रहा.
What's wrong with India? pic.twitter.com/uOfvXOcBYH
— MyGovIndia (@mygovindia) March 12, 2024
फिलहाल अब इस ट्रेंड पर मानों पूरी तरह से भारत का कब्जा हो चुका है. ट्विटर पर भारत विरोधी इस कथित प्रोपेगंडा को सफलतापूर्वक दबा दिया गया है.
ये भी पढ़ें –