क्या Dark Parle G बाजार में! चॉकलेट फ्लेवर लॉन्च कर रही कंपनी?
आज अचानक सबके पसंदीदा Parle G बिस्किट के एक नए रहस्यमय फ्लेवर की चर्चा रही. इसे डार्क पार्ले-जी (Dark Parle G) का नाम दिया गया है. सोशल मीडिया पर ऐसी बातें हो रही हैं कि कंपनी नया चॉकलेट फ्लेवर लॉन्च करने जा रही है. ये संभावना इसलिए भी लगाई जा रही है क्योंकि कुछ महीने पहले ही बाजार में सफेद पैकेट में Parle G बिस्किट देखनें को मिले. Parle ने Oats & Berries और Kismi फ्लेवर बिस्किट पहले से ही उपलब्ध हैं.
फिलहाल देश के सबसे लोकप्रिय बिस्किट में से एक Parle G के नए कथित डार्क चॉकलेट स्वाद वाले अवतार की चर्चा है. इसको लेकर मीम्स और तामम तरीके की अटकलें शुरू हो गई हैं.
Dark Parle G, A Chocolate Flavour Biscuit?
Parle की ओर से तो नए ऐसे किसी प्रोडक्ट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई, लेकिन एक्स पर कुछ यूजर्स ने Dark Parle-G की फोटो शेयर की. फिर क्या था, देखते ही देखते ये वायरल हो गई और उत्साह व चर्चा का केंद्र बन गई.
Whats Dark Parle-G now 😭😭 pic.twitter.com/y8pLWk6O9f
— Ramen (@CoconutShawarma) March 5, 2024
पार्ले बिस्किट की दीवानगी ही ऐसी है कि तुरंत ही ये फोटो के बड़े सवाल में बदल गई कि क्या सच में पारंपरिक स्वाद के हटके अब चॉकलेट फ्लेवर Parel G भी आने वाला है? पुराने क्लासिक पारले-जी को एक चॉकलेटी ट्विस्ट दिए जाने की संभावना को लेकर लोगों ने भरपूर उत्साह व्यक्त किया.
अब तक कंपनी ने ऐसी किसी भी अकटलों पर मोहर नहीं लगाई है, लेकिन इसके बाद भी हर जगह कथित डार्क पार्ले-जी का खूब प्रचार हो गया है. वैसे कुछ लोग इसे कोरी अफवाह भी बता रहे हैं. वहीं ट्रेंड के अनुसार, कुछ इस मौके को भी नए मीम अवसर में बदल रहे हैं. गौरतलब है कि कंपनी ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले हमनें कंपनी के बयान का इंतजार करना चाहिए, क्या पता भविष्य के गर्त में क्या क्या छिपा है – शायद एक असल ‘डार्क पारले जी’ भी!