Google Bard लाया फ्री AI Image जनरेटर टूल, ऐसे करें यूज ▶︎
NorthLiveNews.com
Google Bard इमेज जनरेटर, जेमिनी प्रो मॉडल सपोर्ट के साथ आता
गूगल के Imagen 2 टेक्स्ट टू इमेज मॉडल के ज़रिए तस्वीरें जनरेट की जा सकती हैं।
गूगल बार्ड की मदद से AI इमेज बनाना बिल्कुल Free है।
इसके लिए कोई Paid Version खरीदने की ज़रूरत नहीं है।
इसको इस्तेमाल करने के दो स्टेप्स हैं;1. पहला यूजर्स को इंग्लिश में प्रॉम्प्ट्स (जैसी तस्वीर चाहिए उसका विवरण) लिखना होगा।2. गूगल बार्ड एआई वैसी तस्वीर बनाकर पेश कर देगा।
खास ये है कि Google Bard इमेज जनरेटर टूल Gemini AI प्रो मॉडल सपोर्ट करता है।
गूगल ने ImageFX टूल भी लॉन्च किया है, जो Imagen 2 पर आधारित है। ImageFX की मदद से बेसिक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखकर इमेज बनाई जा सकती है।