भारत में किस रेलवे स्टेशन का नाम है सबसे लंबा?
BREAKING NEWS
दक्षिण रेलवे ने सूचित किया है कि तमिलनाडु का Puratchi Thalaivar Dr. MG Ramachandran Central Railway Station देश का सबसे लंबा नाम वाला रेलवे स्टेशन है।
इस स्टेशन का पूर्व नाम Madras Central था, जिसे 2019 में बदलकर तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और अभिनेता MG Ramachandran के नाम पर रखा गया। –
MG Ramachandran, जिनके नाम पर स्टेशन का नाम रखा गया, तमिलनाडु के एक प्रमुख राजनेता और प्रसिद्ध अभिनेता थे।
इस रेलवे स्टेशन के नाम की लंबाई ने इसे भारत के सबसे लंबे नाम वाले रेलवे स्टेशन का दर्जा दिलाया है।
2019 में नाम परिवर्तन के बाद से इस रेलवे स्टेशन को नए नाम से जाना जा रहा है, जो पूर्व मुख्यमंत्री MG Ramachandran के सम्मान में रखा गया।