Terrain Map

लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, PM Modi ने की घोषणा

NorthLiveNews.com 

Dashed Trail
Dashed Trail

वरिष्ठ बीजेपी लीडर लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को भारत रत्न से सम्मानित  किया जाएगा।  पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर 3 फरवरी 2024 को यह जानकारी साझा की। 

Dashed Trail
Dashed Trail

पीएम मोदी ने लिखा;  "मुझे यह सूचित करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने उनसे बात की और उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी।"

Dashed Trail
Dashed Trail

BJP के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी की उम्र 96 साल हो गई है। वह उपप्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। 

Dashed Trail
Dashed Trail

कुछ ही दिनों पहले ‘जननायक’ के नाम से मशहूर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को केंद्र सरकार ने मरणोपरांत भारत रत्न देने का ऐलान किया गया था।

Dashed Trail

Liked this story?

North Live News . Com