Terrain Map

IIT मद्रास बना स्पोर्ट्स कोटा लागू करने वाला पहला आईआईटी

NorthLiveNews.com 

Dashed Trail
Dashed Trail

आईआईटी मद्रास ने अपने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए स्पोर्ट्स कोटा लागू कर दिया है।  यह 2024-25 शैक्षणिक सत्र से प्रत्येक पाठ्यक्रम में प्रभावी हो जाएगा। 

Dashed Trail
Dashed Trail

आसान शब्दों में अब से IIT मद्रास में हर अंडरग्रेजुएट कोर्स में 2 सुपरन्‍यूमरेरी यानी एक्‍स्‍ट्रा सीटें स्‍पोर्ट्स कोटे के तहत आरक्षित रहेंगी।

Dashed Trail
Dashed Trail

⚈ एक सीट जेंडर रिजर्व नहीं होगी  ⚈ दूसरी सीट लड़कियों के लिए रिजर्व होगी।  ⚈ कोटा 2024-25 सेशन से ही लागू होगा

Dashed Trail
Dashed Trail

⚈ स्‍पोर्ट्स कोटा की सीटों पर एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवार को पिछले 4 सालों में एक नेशनल या इंटरनेशनल पदक जीतना आवश्यक होगा।  ⚈ साथ ही उम्मीदवार को IIT एडमिशन पात्रता के तहत 12वीं पास करना भी आवश्यक होगा।

Dashed Trail
Dashed Trail

स्पोर्ट्स एक्सिलेंस एडमिशन (SEA) के तहत दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार को JEE Advanced देना अनिवार्य होगा।  JEE Advanced रिजल्‍ट में उसका नाम कॉमन रैंक लिस्‍ट या कैटेगरी वाइस रैंक लिस्‍ट में होना भी चाहिए।  कम से कम 1 नेशनल या इंटरनेशनल लेवल स्‍पोर्ट्स मेडल की अनिवार्यता तो है ही।

Dashed Trail
Dashed Trail

JEE Advanced रिजल्‍ट और स्‍पोर्ट्स क्‍वालिफिकेशन के आधार पर एक स्‍पोर्ट्स रैंक लिस्‍ट बनेगी और इसी के आधार पर सीट अलॉटमेंट तय होगा।

Dashed Trail

Liked this story?

North Live News . Com