Flipkart UPI लॉन्च हुआ है, यूज करने का तरीका ये है..
NorthLiveNews.com
Amazon समेत Paytm और PhonePe को टक्कर देने के लिए Flipkart ने भी भारत में UPI Service पेश कर दी है.Flipkart UPI को एक्टिवेट करने का तरीका बहुत आसान है.
Flipkart UPI सर्विस को Android और iOS दोनों तरह के फोनों में उपयोग कर सकते हैं. इसे Activation के लिए सबसे पहले यूजर्स Play Store या App Store जाकर ऐप को लेटेस्ट उपलब्ध वर्जन पर अपडेट कर लें.
Flipkart UPI Activation Process/Method:1. फोन में Flipkart ऐप ओपन कर लें.2. ‘Scan & Pay’ का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
3. अब My UPI ऑप्शन पर जाकर उस बैंक को चुने, जिसमें आपका अकाउंट है. 4. बैंक डिटेल्स डालकर SMS के साथ वेरिफाई करते ही Flipkart UPI एक्टिवेट होगा.
Flipkart UPI Offersफ्लिपकार्ट यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने की इजाजत देता है.
Flipkart UPI Offersबिल पेमेंट फीचर में कोई सर्विस फीस नहीं है.सीमित समय के लिए ऑफर के रूप में पेमेंट करने पर 10 रुपये तक की छूट मिल सकती है.