BYJUS के CEO के खिलाफ ED का लुक आउट नोटिस? क्या है सच्चाई!
NorthLiveNews.com
देश के नामी एडटेक स्टार्टअप BYJU'S के संस्थापक फिर खबरों में हैं. मीडिया में प्रकाशित खबरों के हवाले से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीओआई (Bureau of Immigration) को बायजू के संस्थापक बायजू रविंद्रन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने को कहा .
BYJU को ED का नोटिस?ANI व अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय एजेंसी ने बायजू के मालिक के खिलाफ Look Out Notice इसलिए जारी करने को कहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह देश छोड़कर न जाएं.
BYJU ED नोटिस का संभावित कारण?ख़बरों की मानें तो ईडी का बेंगलुरु कार्यालय BYJU'S को लेकर कथित विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) की जांच कर रहा है.
जांच के दौरान यह विचार किया गया है कि बायजू रविंद्रन के खिलाफ एलओसी जारी किए जाने की जरूरत है ताकि उन्हें उन्हें देश छोड़ने से रोका जा सके.