दिल्ली DDA फ्लैट थोक में खरीदेंगी प्राइवेट कंपनियाँ, LG से मिली अनुमति
NorthLiveNews.com
दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के अध्यक्ष वीके सक्सेना की अध्यक्षता में हुई डीडीए की बैठक में कई अहम फैसले किए गए हैं।
इसके तहत प्राइवेट कंपनियों को थोक (Bulk) में डीडीए फ़्लैट (DDA Flats) खरीदने की अनुमति दे दी गई है।
थोक में फ़्लैट ख़रीद कर कंपनी चाहे तो इसका हॉस्टल या स्टाफ क्वॉर्टर या अन्य रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से डीडीए (हाउसिंग एस्टेट प्रबंधन और निटपटान) विनियम, 1968 में आवश्यक संशोधन किया गया है।