Terrain Map

क्या आज से भारत में लागू हो होने जा रहा CAA? मोदी सरकार लाएगी नोटिफिकेशन

NorthLiveNews.com 

Dashed Trail
Dashed Trail

सोमवार, 11 मार्च की रात को केंद्र सरकार की ओर से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू किए जाने का  नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. इसकी सूचना मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है. 

Dashed Trail
Dashed Trail

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि गृह मंत्रालय की तरफ से CAA की तैयारी पूरी हो गई है. आज रात भी नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.

Dashed Trail
Dashed Trail

गृह मंत्री अमित शाह पहले ही इसका इशारा कर चुके हैं कि आगामी लोकसभा 2024 चुनावों के पहले देश भर में CAA लागू कर दिया जाएगा. 

Dashed Trail
Dashed Trail

CAA अधिनियम को भारत की संसद से पारित हुए लगभग 5 सालों का समय बीत चुका है.  साल 2019 में नरेंद्र सरकार ने नागरिकता कानून में संशोधन किया था.

Dashed Trail
Dashed Trail

क्या है CAA?  CAA के तहत पड़ोसी देशों से आने वाले बाकी धार्मिक अल्पसांख्यकों या शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है. ये बदलाव साल 2019 में किए गए.

Dashed Trail
Dashed Trail

CAA के तहत अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से 31 दिसंबर 2014 से पहले आने वाले छह अल्पसंख्यकों (हिंदू, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी) को भारत की नागरिकता देने की बात कही गई है. 

Dashed Trail
Dashed Trail

नियमों के मुताबिक नागरिकता देने का अधिकार केंद्र सरकार के पास होगा.

Dashed Trail

Liked this story?

North Live News . Com