Vivo Y03 स्मार्टफोन हो रहा है लॉन्च, बजट फोन में 5,000mAh की बैटरी
भारत में अन्य किसी भी सेगमेंट की तुलना में ‘बजट स्मार्टफोन’ कैटेगरी सबसे अधिक मांग में रहती है. और इस बात को Vivo जैसे ब्रांड बखूबी समझते हैं. शायद यही वजह है कि चीन आधारित ये कंपनी एक नया बजट फोन Vivo Y03 लॉन्च करने जा रही है. फिलहाल Vivo की तरफ से ऐसी कोई भी पुष्टि नहीं की गई है. परंतु कुछ लीक के तहत इसका खुलासा हुआ है.
लीक के मुताबिक, Vivo Y03 स्मार्टफोन को मॉडल नंबर V2332 से चिह्नित किया गया है. कुछ सर्टिफिकेशन के चलते इसके आगामी वैश्विक लॉन्च के संकेत भी मिले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे थाईलैंड के राष्ट्रीय प्रसारण और दूरसंचार आयोग (NBTC) से भी सर्टिफिकेट मिल गया है.
Vivo Y03 – Price (Expected)
वीवो Y03 स्मार्टफोन की संभावित कीमत भारत में ₹10,000 से कम हो सकती है.
Vivo Y03 – Features (Expected)
भले कंपनी की ओर से इस विषय में कोई भी जानकारी न दी गई हो, लेकिन ऑनलाइन माध्यम में कई रिपोर्ट्स मौजूद हैं, जिनमें लीक के हवाले से इस कथित आगामी फोन के फीचर्स व अन्य जानकारियां सामने आई हैं. लीक्स बताती हैं कि वीवो Y03 कुछ इस तरह के फीचर्स के साथ बाजार में उतारा जा सकता है;
- वीवो Y03 में 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले
- स्क्रीन में HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट
- फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर
- 4GB RAM (+ 4GB तक एक्सटेंडेड फीचर के साथ)
- 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android 14 पर आधारित FunTouch OS 14
- एलटीई कनेक्टिविटी की सुविधा
- 5,000mAh की बैटरी
- USB-C पोर्ट के साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
- रियर कैमरा – डूअल कैमरा (13MP का प्राइमरी कैमरा और 0.08MP QVGA सेकेंडरी कैमरा)
- सेल्फी कैमरा – 5MP
Instagram Pong Game: इंस्टा पर ये सीक्रेट गेम ट्रिक, ये है खेलनें का तरीका
इस Vivo फोन में मैट-फिनिश फ्लैट बैक डिजाइन मिलता है. फोन के कैमरा सुपर नाइट, नाइट स्टाइलिश फिल्टर, पैनोरमा, मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, टाइम-लैप्स, प्रोफेशनल मोड जैसे कई फीचर्स को सपोर्ट करते हैं.