Vinesh Phogat News: गुस्से में लिया संन्यास, समझाएंगे: महावीर फोगाट
Vinesh Phogat News; Mahavir Phogat Big Statement | पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में मेडल का सपना टूटने और मैच से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद, रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। लेकिन विनेश फोगाट के ताऊ व गुरु महावीर फोगाट ने कहा है कि संन्यास का फैसला विनेश ने गुस्से में किया है। महावीर फोगाट के मुताबिक, जब विनेश भारत लौट कर आएगी तो वह उन्हें समझाएंगे की अपना निर्णय बदलें और वापस मेहनत शुरू करते हुए आगे बढ़ें।
विनेश के संन्यास की घोषणा के बाद, एएनआई से बातचीत के दौरान महावीर फोगाट ने ये बातें कहीं हैं। उन्होंने कहा कि, ‘वह (विनेश फोगाट) जब भारत आएगी तो हम उसे बिठाकर समझाएंगे कि ये फैसला बदलो और मेहनत करो। विनेश ने गुस्से में ये फैसला लिया है।’
विनेश फोगाट न्यूज | Vinesh Phogat News
गौरतलब है कि विनेश को अधिक वजन के कारण पेरिस ओलंपिक्स में अयोग्य घोषित कर दिया गया है, जिसके चलते वह 50Kg फ्रीस्टाइल रेस्लिंग के फाइनल में भी नहीं खेल सकीं और न ही उन्हें नियमों के आधार पर सिल्वर मेडल ही प्रदान किया गया। ऐसे में विनेश फोगाट ने गुरुवार की सुबह सबको चौंकाते हुए कुश्ती से रिटायरेमेंट (Vinesh Phogat News Retirement) की घोषणा कर दी, लेकिन उनके गुरु और ताऊ महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) की ये प्रतिक्रिया फैंस के लिए कुछ उम्मीदें जरूर लेकर आई है।
#WATCH | “…Olympic Gold medal was confirmed this time but she got disqualified. It hurts and hence she has decided this. Once she is back, we all will try to make her understand if she is ready to contest in the next Olympics, says Vinesh Phogat’s uncle Mahavir Phogat on her… pic.twitter.com/5RAUq0XcCq
— ANI (@ANI) August 8, 2024
रेसलर विनेश फोगाट रिटायरेमेंट (Retirement)
भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक से सफर खत्म होने के बाद ही संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट संदेश शेयर किया। विनेश फोगाट ने अपनी मां से माफी मांगते हुए कहा कि कुश्ती जीत गई और वह हार गई। उन्होंने लिखा कि मां का सपना और उनकी हिम्मत सब टूट चुके हैं।
विनेश के अनुसार, उनमें अब इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही और इसलिए वह साल 2001 शुरू होकर 2024 तक अपने कुश्ती के सफर को अलविदा कह रही हैं।
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
सिल्वर मेडल की अपील | Vinesh Phogat Silver Medal Appeal
वहीं तमाम रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 से अयोग्य घोषित किए जाने के खिलाफ सीएएस (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स) में अपील दायर की है। विनेश द्वारा कथित रूप से मांग की गई है कि फाइनल में अधिक वजन के कारण अयोग्य करार दिए जाने के बाद कम से कम उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए। बताया जा रहा है कि कोर्ट इस मामले में जल्द फैसला दे सकता है, जिसके बाद ही संभवतः विनेश भारत लौट सकती हैं।
क्या है विवाद?
फाइनल मैच में विनेश फोगाट को अमेरिकी पहलवान सारा हिल्डेग्रांट के मुकाबला करना था। बुधवार को मैच से पहले नियमों के अनुसार प्रतिभागियों का वजह किया गया। वजन की जांच के दौरान विनेश का वजन लगभग 100gram अधिक था। IOA के अनुसार, इस स्थिति को सुधारने के लिए विनेश और उनके कोचों ने कई प्रयास किए, जिनमें अत्यधिक उपाय जैसे कि बाल काटना और खून निकालने का प्रयास शामिल था, लेकिन ये प्रयास सफल नहीं रहे।
सारा हिल्डेब्रांट ने जीता रेस्लिंग में ओलंपिक गोल्ड मेडल
अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में महिलाओं की 50Kg फ्रीस्टाइल कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मैच में गोल्ड मेडल के लिए क्यूबा की युस्नीलिस गुजमैन को 30-0 से हराया है। गौर करने वाली बात है कि विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में युस्नीलिस को हराया था, लेकिन जब विनेश फाइनल मैच से पहले डिसक्वालीफाई हो गई तो, नियमों के तहत युस्नीलिस को फाइनल में जगह दी गई।