IAS कोचिंग हादसा: विकास दिव्यकीर्ति, अवध ओझा व अन्य से छात्र पूछ रहे सवाल
दिल्ली में IAS कोचिंग हादसे के बाद अब सोशल मीडिया पर विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti), अवध ओझा (Avadh Ojha), अलख पांडे (Alakh Pandey) जैसे लोकप्रिय शिक्षकों की कथित चुप्पी को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
दिल्ली में कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भरने से छात्रों की मौत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) में राव आईएएस (Rau’s IAS) नामक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भरने की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है। इस दुखद घटना में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई, जिसके बाद से छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर आए हैं। उनका सवाल है कि अब विकास दिव्यकीर्ति, अवध ओझा, अलख पांडे जैसे तमाम शिक्षक कहां हैं जो अक्सर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और अपने कोचिंग संस्थानों की प्रमुखता का दावा (Vikas Divyakirti And Avadh Ojha Statement On IAS Coaching Centre Flood Case?) करते हैं।
शनिवार को ओल्ड राजेंद्र नगर के एक प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भर गया, जिससे वहां पढ़ाई कर रहे तीन छात्रों की डूबने से जान चली गई। यह घटना उस वक्त हुई जब दिल्ली में भारी बारिश हो रही थी और बेसमेंट में जलभराव की समस्या गंभीर हो गई थी। इस घटना ने पूरे देश में शोक और गुस्से की लहर पैदा कर दी है।
Overview (Table of Contents)
Vikas Divyakirti And Avadh Ojha Statement On IAS Coaching Centre Flood Case?
इस घटना के बाद, यूपीएससी के तमाम प्रयतियोगि छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतरकर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों ने ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के बाहर इकट्ठा होकर मृतकों के लिए न्याय की मांग की। इस बीच प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि बड़े और नामी कोचिंग संस्थान, जो मोटी फीस वसूलते हैं, अब तक इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। सोशल मीडिया पर विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti), अवध ओझा (Avadh Ojha), अलख पांडे (Alakh Pandey) जैसे लोकप्रिय शिक्षकों के नाम ट्रेंड हो रहे हैं।
अवध ओझा और विकास दिव्यकीर्ती सर के लिए ये दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।
आपका इन तस्वीरों को लेकर क्या विचार है और ये क्यों वायरल है? pic.twitter.com/OGt3oXwyCo
— Shivam Yadav (@ShivamYadavjii) July 29, 2024
कई छात्र पोस्ट करते हुए इन संस्थानों के मालिकों और शिक्षकों को आड़े हाथों लेते दिखाई दे रहे हैं। तमाम छात्रों का कहना है कि यह तमाम लोग केवल स्टूडेंट्स से बिजनेस करते हैं। छात्रों ने इस बात की ओर इशारा किया कि विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा जैसे नामी टीचर्स, जो स्टूडेंट्स को कई मामलों में फिलॉसफी तक देते हैं, लेकिन इस मुद्दे पर कथित रूप से कुछ भी नहीं बोल (Vikas Divyakirti And Avadh Ojha Statement On IAS Coaching Centre Flood Case?) रहे हैं।
विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा जैसे बड़े कोचिंग वाले सर लोग एक
ट्वीट तक क्यों नहीं कर रहे हैं ?
दिल्ली के कोचिंग सेंटर में अपने साथियों की मौत के बाद पूछ रहे हैं प्रदर्शनकारी छात्र #DelhiCoachingCenterAccident #DelhiCoachingIncident #DelhiFloods pic.twitter.com/9e2EMnCJqG— Ajit Anjum (@ajitanjum) July 28, 2024
कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों से लेकर सोशल मीडिया पर भी छात्रों ने तमाम कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। कई छात्र कहते नजर आए कि कई संस्थानों में छात्रों को एक ही क्लासरूम में 600-700 तक की संख्या में बैठाया जाता है, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में भगदड़ मच सकती है और छात्रों के बचकर निकल सकने की संभावना भी कम हो जाती है।
इस घटना के बाद, यह स्पष्ट हो गया है कि यूपीएससी परीक्षाओं के लिए कोचिंग हब बन चुके दिल्ली में कोचिंग संस्थानों को अपनी सुरक्षा व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देना होगा। इसके अलावा, ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सख्त नियम और विनियम लागू करने की आवश्यकता है। छात्रों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए यह जरूरी है कि कोचिंग संस्थान और संबंधित प्राधिकरण एक प्रभावी योजना तैयार करें और उसे लागू करें।
अफसरों ने साझा किए अपने अनुभव
इस दौरान कई अधिकारियों ने भी अपने तैयारी की दिनों को याद करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ संदेश दिए। जैसे एसडीपी अंजलि कटारिया (DSP Anjali Kataria) ने एक स्टूडेंट रूम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आप दिल्ली में 10×10 फुट कमरे का ₹12-15 हज़ार किराया भरते हैं, जहां मकान मालिकों का कार्टेल किराया बढ़ाए रखता है। और फिर वहां पढ़ते रूम पर बैठकर ऑनलाइन वीडियो से ही हैं! केवल घर से दूर जाने भर के लिए दिल्ली मत जाइए और घरवालों के पैसे मत बर्बाद करिए #RajendraNagar #UPSCaspirants”
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘यदि घर पर थोड़ा भी ठीक माहौल है, तो ऑनलाइन रिसोर्सेज का इस्तेमाल कर घर से ही तैयारी कीजिए यदि कॉलेज के दिनों से अकेले पढाई करने की आदत है तो अपने ही शहर में घर से कुछ दूर एक कमरा किराये पर ले लीजिये – जिससे खाना खाने घर आ गए, फिर पढने वापस रूम पर चले गए। कई अभ्यर्थी ऐसा करते हैं।’
आप दिल्ली में 10×10 फुट कमरे का ₹12-15 हज़ार किराया भरते हैं, जहां मकान मालिकों का कार्टेल किराया बढ़ाए रखता है। और फिर वहां पढ़ते रूम पर बैठकर ऑनलाइन वीडियो से ही हैं!
केवल घर से दूर जाने भर के लिए दिल्ली मत जाइए और घरवालों के पैसे मत बर्बाद करिए#RajendraNagar #UPSCaspirants pic.twitter.com/79L76J9L6H
— Anjali Kataria, DSP 🇮🇳 (@AnjaliKataria19) July 28, 2024
वहीं आईपीएस अधिकारी सुकीर्ति माधव मिश्रा ने दिल्ली में UPSC परीक्षा की तैयारी करते हुए सामने आने वाली चुनौतियों को लेकर अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मैंने जानकारियों के ओवरलोड से लेकर बदतर हालत में रहने के साथ ही साथ मकानमालिकों, ब्रोकरों और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के शोषणकारी रवैये का सामना किया जो व्यक्ति को कमज़ोर बना देते हैं।’
ALSO READ: दिल्ली कोचिंग हादसे पर डॉक्टर अनुज का ‘यहां जान ऐसे ही सस्ती है’ पोस्ट वायरल