सब्जी बेचने वाली महिला का बेटा बना CA, भावुक माँ का वीडियो वायरल
सब्जी बेचकर परिवार चलाने वाली महिला की आंखें तब खुशी के आंसू रोक नहीं सकीं, जब उनके बेटे ने बताया कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बन गए हैं। सोशल मीडिया पर मां की प्रतिक्रिया का वीडियो खूब वायरल है!
Vegetable Seller Son Becomes CA, Video Went Viral | महाराष्ट्र के ठाणे से एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई है, जहां डोंबिवली में फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाली एक महिला के बेटे ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा में पास होकर मां और खुद (दोनों) की मेहनत को सफल कर दिया। जैसे ही सब्जी बेचकर परिवार चलाने वाले महिला को उसके बेटे ने ये खबर सुनाई, उनकी आंखो से खुशी के आंसू झलक उठे।
CA परीक्षा में पास होने की खबर देने के बाद भावुक होकर मां-बेटे के गले मिलने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों के इस परीक्षा में मिली इस सफलता को मां-बेटे दोनों की मेहनत का परिणाम बताया। इस वीडियो में महिला काफी देर तक अपने बेटे के गले से लगकर रोते देखी जा सकती हैं।
Vegetable Seller Son Becomes CA – Inspiring Story
मामले को लेकर फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट अनुसार, डोंबिवली पूर्व स्थित गांधीनगर क्षेत्र में गिरनार मिठाई शॉप के निकट ही थोम्बरे मावशींचा (Thombare Mavashi) नामक महिला फुटपाथ पर सब्जियां बेचती हैं। उनके बेटे योगेश ने हाल में घोषित हुए CA की अखिल भारतीय परीक्षा के नतीजों में सफलता हासिल की है और अब वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए हैं।
गौरतलब है कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से 11 जुलाई को ही CA Inter और Final May 2024 परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था।
ALSO READ: चौकीदार का बेटा बना सब-इंस्पेक्टर, घर से ऑनलाइन की पढ़ाई
योगेश की मेहनत और लगन की कहानी ने लोगों को प्रेरित किया है। उन्होंने CA की कठिन परीक्षा पास करके यह साबित कर दिया कि सच्ची मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। योगेश की माँ की भावुक प्रतिक्रिया ने इस पल को और भी खास बना दिया है।
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। महाराष्ट्र के दिग्गज राजनेता संजय निरुपम में भी इस वीडियो को X पर शेयर करते हुए लिखा, ‘माँ ने अभिमान से बेटे को गले लगा लिया। हाल ही में CA की अखिल भारतीय परीक्षा के नतीजे घोषित हुए। डोंबिवली के योगेश ठोंबरे ने परीक्षा पास की और चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गये। माँ वर्षों से फुटपाथ पर सब्ज़ी बेचकर घर संभालती रही है। जैसे ही बेटे ने कामयाबी की खबर सुनाई,माँ भाव-विह्वल हो गई। योगेश को ढेर सारी बधाइयाँ। #Dombivali #AllIndiaCAexamination’
Vegetable Seller Son Becomes CA – WATCH VIDEO
माँ ने अभिमान से बेटे को गले लगा लिया।
हाल ही में CA की अखिल भारतीय परीक्षा के नतीजे घोषित हुए।
डोंबिवली के योगेश ठोंबरे ने परीक्षा पास की और चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गये।
माँ वर्षों से फुटपाथ पर सब्ज़ी बेचकर घर संभालती रही है।
जैसे ही बेटे ने कामयाबी की खबर सुनाई,माँ भाव-विह्वल हो… pic.twitter.com/9lJ5RDJkRj— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) July 14, 2024