वीगन व ‘जीरो शुगर’ आइसक्रीम ब्रांड Go Zero को मिली $1.5 मिलियन की फंडिंग
आइसक्रीम ब्रांड Go Zero ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड के एक हिस्से के रूप में ₹12.3 करोड़ (करीब $1.5 मिलियन) की फंडिंग जुटाई है। वीगन (Vegan Ice Cream Brand), हाई प्रोटीन और जीरो शुगर जैसी आइसक्रीम्स की पेशकश करने वाली इस कंपनी को यह निवेश अपने मौजूदा निवेशकों डीएसजी कंज्यूमर पार्टनर्स (DSG Consumer Partners), सामा (Saama) और वी3 वेंचर्स (V3 Ventures) सहित अन्य से मिला है।
इस फंडिंग राउंड में अर्जुन पुरकायस्थ जैसे दिग्गज एंजेल निवेशकों ने भी भागीदारी की। मुंबई आधारित यह स्टार्टअप इसके पहले पिछले साल अगस्त में डीएसजी कंज्यूमर पार्टनर्स, सामा और वी 3 वेंचर्स से प्री-सीरीज ए फंडिंग राउंड में $1 मिलियन की पूंजी जुटा चुका है।
Vegan Ice Cream Brand – Go Zero को मिली फंडिंग
साल 2022 में किरण शाह द्वारा शुरू किए गए Go Zero बतौर आइसक्रीम ब्रांड ‘जीरो शुगर’, ‘हाई प्रोटीन’ और ‘कम कैलोरी’ वाली आइसक्रीम रेंज की पेशकश करती है। कंपनी विविध प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ‘वीगन आइसक्रीम’ जैसे विकल्प भी उपलब्ध हैं। स्टार्टअप का दावा है कि यह स्वास्थ्य के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं को पारंपरिक चीनी युक्त आइसक्रीम से हटकर अधिक हेल्दी विकल्प प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करता है।
असल में स्टार्टअप का कहना रहा है कि इसके तमाम प्रोडक्ट्स में ‘Plant’ आधारित ‘Sweeteners’ का इस्तेमाल होता है, साथ ही कैलोरी की मात्रा भी तुलनात्मक रूप से कम होती है।
कंपनी के संस्थापक किरण शाह के पास आइसक्रीम उद्योग का व्यापक अनुभव है। किरण साल 2014 से 2022 तक अपने फैमिली बिजनेस, अप्सरा आइसक्रीम (Apsara Ice Creams) का नेतृत्व कर चुके हैं। उन्होंने कहा:
“मैंने आइसक्रीम और मिठाइयों को सभी के लिए स्वास्थ्यवर्धक बना सकने के एक साधारण मिशन के साथ Go Zero की शुरुआत की है। हम ब्लिंकिट (Blinkit) और जेप्टो (Zepto) जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफार्मों पर सबसे तेजी से बढ़ने वाले आइसक्रीम ब्रांडों में से एक बन गए हैं। मेरा मानना है कि क्विक कॉमर्स आइसक्रीम कैटेगरी के लिए एक प्रमुख चैनल बनने जा रहा है।”
फिलहाल Go Zero मुंबई, पुणे, बैंगलोर, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, चेन्नई समेत देश भर के 16 से अधिक शहरों में 125 से अधिक डार्क स्टोर्स पर मौजूद है। ब्रांड लॉन्च के दो साल से भी कम समय में कंपनी के तमाम प्रोडक्ट्स क्विक कॉमर्स और ई-कॉमर्स दोनों प्लेटफार्मों पर उपलब्ध नजर आते हैं।
वित्त वर्ष 2024 में Go Zero ने वित्त वर्ष 2023 तुलना में 4 गुना अधिक वृद्धि दर्ज करने की बात कही है। वहीं इस गर्मी के महज 5 महीनों में क्विक कॉमर्स में कंपनी ने 7 गुना वृद्धि दर्ज की है। Go Zero भारत में NIC, Get-A-Way, Amul, Hocco आदि से प्रतिस्पर्धा करती है।