उत्तर प्रदेश (यूपी) फैमली कार्ड योजना: पात्रता, प्रक्रिया व लाभ, सीएम योगी का ऐलान
यूपी में बनेगा सभी परिवारों का ‘फैमली कार्ड’. सीएम योगी ने किया ऐलान. पात्रता, प्रक्रिया व लाभ की जानकारी हासिल करना चाहते हैं प्रदेशवासी.
उत्तर प्रदेश (यूपी) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में नई ‘ फैमली कार्ड’ योजना का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में अपनी सरकार की ओर से इस नए प्रोग्राम की घोषणा की है. इस प्रोग्राम के तहत यूपी के हर परिवार को एक ‘फैमिली आईडी कार्ड’ दिया जाना है. सरकार का काम आसान होने के साथ ही लोगों को भी इसके तमाम फायदे होंगे.
Overview (Table of Contents)
UP Family ID Card Program / Yojana
सबसे पहले तो प्रदेशवासियों के मन में यह सवाल उठता है कि यूपी ‘फैमिली आईडी कार्ड’ क्या है? उत्तर प्रदेश में सभी परिवारों को दिए जाने वाला ‘फैमिली आईडी कार्ड’ एक ऐसा कार्ड है, जिसमें परिवार के समस्त विवरण दर्ज होंगे. इसमें परिवार में सदस्यों की संख्या, उनकी उम्र, रिश्ता, आधार नंबर, जन्म तिथि, आय का विवरण जैसी जानकारी शामिल होगी.
फैमिली आईडी कार्ड क्या है?
एक ऐसा कार्ड जिसमें नीचे दी गई जानकारी शामिल होगी,
- परिवार के सदस्यों की संख्या,
- सभी सदस्यों के नाम
- स्थाई पता
- परिवार के सदस्यों के आधार नंबर
- जन्म तिथि व लिंग
- उनके शिक्षा और रोजगार का विवरण
- उनके आय के स्रोत आदि
UP Family ID Card Benefits (लाभ)
यूपी सरकार के इस फैमिली आईडी कार्ड प्रोग्राम से जनता को ये तमाम लाभ मिले सकेंगे,
हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार: सीएम योगी के मुताबिक, कार्ड बनने और जानकारी उपलब्ध होने के बाद, राज्य के हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार सुनिश्चित करने का काम होगा.
योजनाओं में लाभार्थी: इस फैमिली आईडी कार्ड के जरिए प्रदेश की आम जनता को केन्द्र सरकार या प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने में आसानी होगी. कार्ड के साथ वह सरलता से लाभार्थी बनने हेतु आवदेन व रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. इससे बहुत अधिक दस्तावेजों की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी.
प्रदेश सरकार के लिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों या फिर ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वाले परिवारों की पहचान करना आसान होगा. परिवारों की संख्या आदि की जानकारी के साथ, जनसंख्या नियंत्रण जैसी योजनाएं बनाने में भी मदद मिलेगी.
नए पहचान पत्र का काम करेगी आईडी: उत्तर प्रदेश द्वारा जारी की जाने वाली ये फैमिली आईडी प्रदेश भर में परिवार के लिहाज से एक पहचान पत्र का काम करेगी.
सभी जानकारियाँ एक जगह: कार्ड में क्योंकि परिवार की सभी जानकारियाँ मौजूद होगी, तो इससे सरकार के लिए भी संबंधित परिवार की आय से लेकर सामाजिक आर्थिक स्थिति व अन्य तमाम जानकरियों का डेटाबेस बनाना या ढूँढना आसान हो जाएगा.
प्रदेश की बुनियादी प्रक्रिया में आसानी: फैमिली आईडी कार्ड के साथ उत्तर प्रदेश में आवास से लेकर बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और तो और रोजगार से लेकर पेंशन, बीमा, उद्योग, कृषि जैसे क्षेत्रों में सरकारी स्कीमों या प्रक्रियाओं में मदद मिलेगी.
UP Family ID Card Registration Process
विधानसभा में साझा की गई जानकारी के मुताबिक, इस योजना का कार्य शुरू हो चुका है. इसके तहत फिलहाल प्रदेश भर में 6 करोड़ 64 लाख परिवारों की जानकारी का डेटाबेस दर्ज हो चुका है।