यूपी में नक्शा पास करवाना हुआ महँगा, बढ़ी फीस, आवास विकास परिषद का फैसला
Uttar Pradesh Hikes Fee For Passing Naksha (Map) | उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने कुछ अहम फैसले किए हैं, जिसका सीधा असर प्रदेश के लोगों की जेबों पर पड़ता नजर आएगा। असल में उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास ने नक्शा पास करवाने की फीस में बढ़ोतरी की है। यह फैसला आवास एवं विकास की सभी योजनाओं पर लागू होगा।
इस बढ़ोतरी के तहत कुछ मदों में 20 प्रतिशत तक मूल्य वृद्धि देखने को मिली हैं, जबकि अन्य कुछ में यह और अधिक है। दिलचस्प यह है कि मानचित्र शुल्क की दरों को ‘कॉस्ट इंडेक्स’ से भी जोड़ने का ऐलान किया गया है, जिससे अब प्रतिवर्ष मानचित्र शुल्क की दरें कॉस्ट इंडेक्स के अनुरूप बढ़ेंगी।
नए नियम के बाद अब राज्य की राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, गाजियाबाद जैसे सभी शहरों में आवास एवं विकास की आवासीय योजनाओं में नक्शा (मानचित्र/मैप) पास करवाने के लिए अधिक फीस देनी होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से अपर मुख्य सचिव आवास विकास, नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में हुई परिषद की बोर्ड मीटिंग के दौरान कुछ महत्वपूर्ण मामलों पर फैसला करते हुए, इन्हें मंजूरी प्रदान की गई है।
Uttar Pradesh Hikes Fee For Passing Naksha
आवास एवं विकास परिषद ने उत्तर प्रदेश में नक्शा पास करवाने की फीस में वृद्धि के साथ ही साथ कुछ अन्य अहम फैसले भी लिए हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं;
⚈ परिषद ने मानचित्र के भवन निर्माण निरीक्षण शुल्क को ₹20 प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर ₹24 कर दिया गया है।
⚈ सुदृढ़ीकरण शुल्क ₹106 प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर ₹127 हो गया है।
⚈ लोगों को परिषद की योजनाओं के 150 वर्गमीटर और इससे अधिक विस्तार के भूखंडों में फ्लैट बना सकने की इजाजत होगी।
⚈ आवास विकास अपने खाली पड़े फ्लैटों की कीमतें फरवरी 2024 के अंत तक 0.25 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है।
अभी भी पुरानी दरों पर ले सकेंगे फ्लैट
वैसे कीमतों को फरवरी तक बढ़ाने से पहले आवास विकास परिषद कुछ फ्लैटों को पुरानी दरों पर खरीदने का भी मौका देगा। इसके तहत आने वाले दिनों में सीमित समय फ्लैटों के पंजीकरण की प्रक्रिया खोली जाएगी।
ALSO READ: भारत में 14-18 साल के 25% बच्चे ठीक से नहीं पढ़ पाते कक्षा 2 की किताब
इस दौरान आवदेन करने वाले लोगों को सस्ती कीमतों पर फ्लैट मिल सकेंगे। लेकिन इसके बाद इन्हीं फ्लैटों की कीमतें 0.25 प्रतिशत तक बढ़ जाएँगी।सामने निकल कर आ रही जानकारी के अनुसार, फरवरी में 15 दिनों के लिए बुकिंग खोली जा सकती है।