Urfi Javed Funny DMs: उर्फी जावेद ने सिलेब्स को भेजे मजेदार मैसेज, यहां पढ़ें
Urfi Javed Funny DMs | अपने अनोखे फ़ैशन एक्सपेरिमेंट्स की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वजह उर्फी जावेद (Urfi Javed) की कोई लेटेस्ट फोटो (Latest Photo) या वायरल वीडियो (Viral Video) नहीं बल्कि उनके फनी मैसेज हैं। उर्फी ने बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई बड़े सिलेब्रिटीज़ को इंस्टाग्राम पर डीएम (Direct Message) भेजे हैं और #FollowKarLoNaYaar हैशटैग के साथ उन्हें फॉलो करने की रिक्वेस्ट की है।
यह सब उर्फी जावेद ने अपने वेब शो (Urfi Javed Web Series) के प्रमोशन के लिए किया, और यक़ीनन अपने शो को प्रोमोट करने का यह तरीका कुछ ज़्यादा ही अलग और मजेदार रहा। आइए, जानते हैं कि किस सिलेब्रिटी को क्या मैसेज भेजा गया।
Urfi Javed Funny DMs
कियारा आडवाणी को बताया ‘सबसे सेक्सी’
उर्फी ने कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को एक दिलचस्प मैसेज भेजा जिसमें उन्होंने कहा, “10 रुपये की पेप्सी, तुम हो सबसे सेक्सी। इसी बात पर फॉलो कर लो ना यार।” इस मैसेज ने कियारा के फैंस के बीच काफी चर्चा बटोरी।
आलिया भट्ट को दिया ‘सबसे ब्यूटीफुल’ का खिताब
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए उर्फी ने लिखा, “सबको है Success की चुल, लेकिन आलिया है सबसे ब्यूटीफुल।” उर्फी का यह प्यारा मैसेज आलिया के फॉलोअर्स को खूब भाया।
श्रद्धा कपूर को दी ‘स्त्री’ की मुबारकबाद
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के लिए उर्फी ने एक मजेदार ट्विस्ट के साथ लिखा, “हेलो श्रद्धा, स्त्री की मुबारक, प्लीज अब तो फॉलो कर लो। अमेजन का सब्सक्रिप्शन नहीं है फ्री, लेकिन मुझे फॉलो कर लो स्त्री।” श्रद्धा के लिए यह मैसेज उनके फ़िल्मी किरदार को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था।
ये भी पढ़ें: Shraddha Kapoor Breakup Story
शाहरुख खान को किया सिंपल मैसेज
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए उर्फी ने बहुत ही साधारण लेकिन प्रभावी मैसेज लिखा, “प्लीज शाहरुख सर, #फॉलो कर लो ना यार।”
Sharvari in Munjya: शारवरी वाघ बनीं नई ‘National Crush’, देखें ये Video!
दिलजीत दोसांझ के लिए स्पेशल मैसेज
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के लिए उर्फी ने लिखा, “टेलीफोन का लंबा तार, आप मेरे फेवरिट सरदार। इसी बात पे फॉलो कर लो ना यार।” इस मैसेज ने दिलजीत के फैंस के दिलों में खास जगह बना ली।
रणवीर सिंह के लिए उर्फी का संदेश
रणवीर सिंह (Ranveer Singh ) के लिए उर्फी का मैसेज भी बेहद खास था, “खाने में आज बिरयानी है, रणवीर सिंह तूफानी है।” रणवीर की एनर्जी और उनके फैंस के बीच उनके पॉपुलर अंदाज को ध्यान में रखते हुए यह मैसेज तैयार किया गया था।
निक जोनस को बताया अपना ‘जीजा’
निक जोनस (Nick Jonas) के लिए उर्फी ने बेहद मजेदार और प्यार भरा मैसेज लिखा, “पुलाव में जीरा, मेरा जीजा हीरा।” इस मैसेज ने प्रियंका चोपड़ा के फैंस को भी हंसा दिया।
View this post on Instagram
उर्फी जावेद का यह नया प्रमोशन स्टाइल उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वे न केवल फ़ैशन के मामले में, बल्कि प्रमोशन के तरीके में भी क्रिएटिविटी (Creativity) को अलग आयाम दे सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Purav Jha – The ‘AI Man’