UPSI 2021 Scam: यूपी एसआई भर्ती पर CBI जांच की मांग ने फिर पकड़ा जोर
उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में धांधली के आरोपों की गंभीरता को देखते हुए, अभ्यर्थियों ने उठाई सीबीआई जांच की मांग।
उत्तर प्रदेश में 2021 की पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा में कथित धांधली की जांच सीबीआई से कराने की मांग फिर एक बार तेज होती नजर आ रही है। सोशल मीडिया में 30 जून को UPSI 2021 Scam समेत #UPSI_2021_CBI_INVESTIGATION, #UPSI_SCAM9534, #UPSISCAM_9534, #UPSI_NEEDS_CBI_INVESTIGATION जैसे कैंपेन देखनें को मिले।
परीक्षाओं में कथित गड़बड़ी के मुद्दे को लेकर यूपी पुलिस एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। छात्र लगातार सोशल मीडिया पर जोरदार अभियान चला रहे हैं। और हाल में NEET व UGC NET परीक्षाओं की जांच CBI को सौंपे जाने के बाद अब UP Police SI 2021 Recruitment पर लगे आरोपों की जांच भी सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की जाने लगी है।
Overview (Table of Contents)
UPSI 2021 Scam: सोशल मीडिया पर CBI जांच की मांग
अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर #UPSINEEDSCBIINVESTIGATION, #UPSISCAM2021, #UPSISCAM9534 और #UPSI2021CBIINVESTIGATION जैसे हैशटैग के साथ यूपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए जमकर ट्वीट किए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में कई गड़बड़ियां हुई हैं जिन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता।
UPSI 2021 SCAM एक ऐसी भर्ती की कहानी है जिसमें ना नंबर सार्वजनिक किए गये
ना जिसमें रैंक सार्वजनिक हुईं।बड़े अधिकारियों और मुख्यमंत्री जी की नाक के नीचे भारत व उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नकल वाली भर्ती की 100+ FIR के बाद भी कोई CBI जांच तक नहीं कराई गई ।
अगर इसकी जांच कराई जाय तो…— Lalji Verma (@LaljiVermaSP) June 30, 2024
परीक्षा में कथित हेराफेरी के आरोप
अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में टॉपर का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है और सेलेक्टेड अभ्यर्थियों के नंबर भी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। एक ब्लैकलिस्टेड कंपनी को परीक्षा का ठेका देने पर भी सवाल उठाए गए हैं। पूर्व मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर विरोध कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि कई अभ्यर्थियों ने 160 में से 140 प्रश्न सही किए हैं, जो प्रश्नों के स्तर के मद्देनजर असंभव है। कुछ अभ्यर्थियों ने कुछ ही मिनटों में 40 से अधिक सवालों के जवाब दे दिए, जो संदेहास्पद है।
अन्य राज्यों की तर्ज पर जांच की मांग
अभ्यर्थियों ने राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती में हुए घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने दारोगा भर्ती की जांच करते हुए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। यूपी के अभ्यर्थियों का मानना है कि उत्तर प्रदेश सरकार को भी इसी तर्ज पर जांच शुरू करनी चाहिए और धोखाधड़ी से चयनित अभ्यर्थियों को पकड़ना चाहिए।
गुस्से का कारण
अभ्यर्थियों का कहना है कि जिस कंपनी को अन्य राज्यों में ब्लैकलिस्ट किया गया है, उसे यूपी पुलिस भर्ती का ठेका क्यों दिया गया। वे मांग कर रहे हैं कि यूपी सरकार और सीएम योगी इस मामले की गहन जांच कराएं और दोषियों को सजा दिलाएं। उनका विश्वास है कि सीबीआई जांच से ही सच सामने आ सकेगा और उन्हें न्याय मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Dating Scam: क्या है डेटिंग ऐप बिल स्कैम? युवा छात्र रहे सावधान!
उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में धांधली के आरोपों की गंभीरता को देखते हुए, अभ्यर्थियों की सीबीआई जांच की मांग वाजिब लगती है। याद दिला दें, हाल ही में पेपर लीक होने के चलते यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा और आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई थी। सोशल मीडिया पर उनके द्वारा चलाए गए आंदोलन ने सरकार और प्रशासन का ध्यान खींचा है। अब देखना यह है कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है।