UPSC Topper Tips: Disha Srivastava, Rank-21 SDM बिना कोचिंग
Crack UPSC or UPPSC Without Coaching – Topper Tips: Disha Srivastava has been selected as Deputy Collector (Rank 21) in the UPPSC 2020 final result. Exam Preparation Tips and Strategy to become an Officer.
Disha Srivastava 21st Rank UPPSC Topper 2020 shares her exam preparation tips, study, timetable, books, subjects, Techniques, Skills, and Strategies for prelims, main, and interview.
दिशा श्रीवास्तव ने पहले ही प्रयास में एसडीएम का पद हासिल किया है। दिशा ने बताया कि व्यवस्थित और लक्षित पढ़ाई से बेहतर सफलता पाई जा सकती है। इस वीडियो के ज़रिए आइए उनसे जाने कि किस रणनीति के साथ आख़िर उन्होंने हासिल की ये सफ़तला?
Crack UPSC or UPPSC Without Coaching [WATCH]:
Daily Current Affairs 2024-25 | Today’s Updates | UPSC, IAS/IPS, UPPSC, BPSC, UPSSSC, MPSC & More!
डेली करेंट अफेयर्स हिंदी में! (Daily Current Affairs in Hindi) | नॉर्थ लाइव न्यूज़ आपको 2024-25 से जुड़ी UPSC, IAS/PCS, UPPSC, MPPSC, BPSC, UPSSSC, बैंकिंग, IBPS, SSC, रेलवे, और अन्य परीक्षाओं के लिए के लेटेस्ट और बेस्ट डेली करंट अफेयर्स प्रदान करता है। ताकि हाई क्वॉलिटी स्टडी मटेरियल/कंटेंट के साथ अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की सटीक तैयारी कर सकें।
Daily Current Affairs in Hindi
⚈ January 2024 Current Affairs Read Here!
⚈ February 2024 Current Affairs Read Here!
डेली करेंट अफेयर्स – 2 फरवरी 2024 – विश्व आर्द्र भूमि दिवस व अन्य
ऊपर 2024-25 की आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कुछ अहम टॉपिक्स और उनसे संबंधित लेटेस्ट करेंट अफेयर्स हिंदी में दिए गए हैं, आप लिंक कर क्लिक करके इन डेली करेंट अफेयर्स टॉपिक्स को पढ़ सकते हैं। परीक्षाओं के अनुरूप बनाने के प्रयास में करेंट अफेयर्स को क्विज (Quiz) या बहु-विकल्पीय प्रश्नों के रूप में दिए गए हैं। इससे एक लाभ यह भी होगा कि परीक्षा के दौरान आपको विकल्पों को Recall करने में आसानी होगी।
Latest Career, Jobs & Vacancies Update 2024-25
डेली करेंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) के साथ ही साथ साल 2024-25 से जुड़ी लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स/नौकरी, वैकेंसी/भर्ती या करियर संबंधित अपडेट्स हासिल कीजिए, वो भी अपनी भाषा हिंदी में!
Rojgar Mela 2024: 12 फरवरी को देश में 46 जगहों पर लगेगा रोजगार मेला
यूपीएससी, आईएएस/आईपीएस, यूपीपीएससी, बीपीएससी, एमपीपीएससी, बैंकिंग, आरओ/एआरओ, बैंक-पीओ या फिर एसएससी जैसी तमाम भर्तियों से जुड़ी छोटी-बड़ी अपडेट आप यहाँ हासिल कर सकते हैं।