प्रयागराज: RO ARO Re Exam मांग पर प्रदर्शन, नेशनल मीडिया में उठा मुद्दा
प्रयागराज में UPPSC RO ARO Paper Leak और Re Exam की मांग को लेकर प्रदर्शन अब नेशनल मीडिया में मुद्दा बनता जा रहा है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की आरओ और एआरओ भर्ती परीक्षा कैंसल करने और री-एग्जाम लिए जाने की मांग जोर पकड़ रही है. इसको लेकर यूपी के प्रयागराज (RO ARO Prayagraj Live Update) में छात्र सड़कों पर भी उतरे. कथित RO ARO पेपर लीक मामले में आयोग (यूपीपीएससी) का घेराव भी किया गया. सोमवार को कई वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाई दिए, जिसें पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्र आमने-सामने दिखाई दिए.
असल में 26 फरवरी को बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाना था. पूर्व सूचना के चलते पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए इलाके को मानों छावनी में बदल दिया और प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारी छात्रों को आयोग के पास एकत्र नहीं होने दिया गया.
Overview (Table of Contents)
RO ARO Prayagraj Live Update
अभ्यर्थियों द्वारा पत्थर गिरजाघर धरना स्थल में इक्कठा होने जैसी बातें भी सामने आ रही हैं. इस एक्स यूजर ने घरना स्थल का वीडियो साझा किया. यह वीडियो सुबह 27 फरवरी का बताया जा रहा है.
#RO_ARO_RE_EXAM
सभी लोग पत्थर गिरजा घर पहुंचे
जल्द से जल्द धरने पर पहुंचे ✍️✍️
27 फरवरी सुबह pic.twitter.com/wgsARVnLD7— धर्मेंद्र चौधरी (@Dharm45363619) February 27, 2024
इस बीच RO ARO Paper Leak और Re Exam का मुद्दा नेशनल मीडिया में भी उठने लगा है. आज तक जैसे दिग्गज न्यूज चैनल ने भी इस मामले को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट्स के साथ ही साथ एक व्यापक शो का प्रसारण किया. इसके अलावा मीडिया एजेंसी ने एक व्यापक रिपोर्ट भी प्रकाशित की है, जिसमें बताया गया है कि कैसे RO ARO Paper Leak का पता चला.
आखिर पेपर लीक मुक्त परीक्षा क्यों नहीं हो पाती?
प्रयागराज में इतना हंगामा क्यों है? देखें ये रिपोर्ट#Prayagraj #PaperLeak #ATVideo #10Tak | @aap_ka_santosh | @SwetaSinghAT pic.twitter.com/HzeS9KA6jD
— AajTak (@aajtak) February 26, 2024
इतना ही नहीं कुछ प्रमुख अखबारों में भी छात्रों की मांग और कथित पेपर लीक का मुद्दा उठाया गया.
RO/ARO पेपर लीक के संबंध में आज प्रमुख समाचार पत्रों की सुर्खियां#RO_ARO_RE_EXAM pic.twitter.com/V2Cnex5kcM
— Suneel Pal🇮🇳 (@Suneelpal07) February 27, 2024
आरओ एआरओ पेपर लीक का मुद्दा
प्रदेश में 11 फरवरी को आरओ एआरओ प्री परीक्षा करवाई गई. प्रदेश के 58 जिलों में हुई इस परीक्षा के लिए 10,76,004 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया और इनमें से 64 प्रतिशत ने परीक्षा दी. परीक्षा के तुरंत बाद ही छात्र ने पेपर लीक के आरोप लगाए और कथित रूप से कई साक्ष्य भी प्रस्तुत किए. छात्रों का कहना है कि यह उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है. आरोप हैं परीक्षा शुरू होने के कुछ घंटों पहले ही आन्सर-की बहुत लोगों के मोबाइल में आ गई थी.
ऐसे में प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि अगर सबूत/साक्ष्य प्रदान कर दिए गए हैं तो फिर आयोग परीक्षा रद्द करने में देरी क्यों कर रहा है.
UPPSC की इंटरनल कमेटी
छात्रों की मांग को देखते हुए, आयोग ने मामले की जांच के लिए एक आंतरिक समिति (इंटरनल कमेटी) बनाई है. वैसे तो परीक्षा के बाद से ही छात्र पेपर रद्द किए जाने की बात कह रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को आंदोलन तब तेज हुआ, जब यूपी के कुछ जिलों जैसे लखनऊ खासकर प्रयागराज में छात्र सड़क पर उतरे और आयोग का भी घेराव शुरू कर दिया.
☛ UPPSC RO ARO Re Exam मांग के साथ ‘प्रयागराज’ से ‘लखनऊ’ तक सड़कों पर उतरे छात्र