यूपी RO ARO Paper Leak का मुद्दा अखिलेश यादव और कांग्रेस ने भी उठाया
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से 11 फरवरी 2024 को आयोजित की गई आरओ/एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा के कथित पेपर लीक का विषय बड़ा बनता जा रहा है. समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक का मुद्दा अब विपक्षी दलों ने भी जोर शोर से उठाना शुरू किया है. इसमें अखिलेश यादव और कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया (UPPSC RO ARO Paper Leak Update) पर बयान दिया है.
यूपी में फिलहाल मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने RO ARO एग्जाम का पेपर लीक होने का दावा किया. वैसे अब तक आयोग या किसी आधिकारिक संस्था के हवाले से पेपर लीक की पुष्टि नहीं की गई है.
UPPSC RO ARO Paper Leak Update
अखिलेश यादव ने एक वीडियो समेत ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तरप्रदेश में समीक्षा अधिकारी का पेपर भी लीक हो गया. यह अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ भाजपा सरकार की साज़िश ही लगती है, क्योंकि ये सरकार बेरोजगारों को नौकरी ही नहीं देना चाहती है।
इस बयान के साथ अखिलेश यादव ने एक वीडियो भी ट्वीट किया. इस वीडियो में एक एग्जाम सेंटर पर एक अभ्यर्थी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करता दिखाई दे रहा है. अभ्यर्थी वीडियो में कहता नजर आया कि आरओ का पेपर लीक हो गया है. वैसे इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नॉर्थ लाइव न्यूज नहीं करता है. और ना ही आयोग की ओर से पेपर लीक की कोई सूचना या अपडेट सामने आई है.
उत्तरप्रदेश में समीक्षा अधिकारी का पेपर भी लीक हो गया। यह अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ भाजपा सरकार की साज़िश ही लगती है क्योंकि ये सरकार बेरोज़गारों नौकरी ही नहीं देना चाहती है। pic.twitter.com/9anU1UsYZm
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 11, 2024
वहीं यूपी में कांग्रेस के शीर्ष पद पर रख चुके, अजय कुमार लल्लू ने भी इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया है लिखा कि उप्र की “लीक सरकार” में एक और पेपर लीक की खबर है।
उप्र की "लीक सरकार" में एक और पेपर लीक की खबर है। सीएम के ज़ीरो टॉलरेंस की हवा निकल चुकी है।
स्पष्ट है सरकार नाकाम है, निकम्मी है, नौजवान विरोधी है…#RO_ARO_PAPER_LEAK pic.twitter.com/GXZifjLVlS
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) February 11, 2024
फिलहाल सोशल मीडिया पर #RO_ARO_PAPER_LEAK #PaperLeak और #UPPSC जैसे ट्रेंड देखें जा सकते हैं. यूट्यूब समेत तमाम सोशल मीडिया मंचो पर इस विषय पर बात होती नजर आ रही है. कुछ ऑनलाइन शिक्षक भी आरओ एआरओ पेपर लीक की बात कह रहे हैं. ऑनलाइन कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए जा रहे हैं जिनमें परीक्षा शुरू होने के 1 से 2 घंटे पहले ही एग्जाम में आए सवाल कुछ लोगों द्वारा WhatsApp पर प्राप्त किए जाने का दावा किया जा रहा है.
अन्य अहम खबरें: ‘UPPSC RO ARO Paper Leak’, क्या परीक्षा के पहले लीक हुआ पेपर?
इस बीच कुछ ऑनलाइन शिक्षकों का कहना है कि अगर पेपर लीक के कथित आरोप सच हैं तो सच छिपेगा नहीं और जाँच एजेन्सी व आयोग इसका खुलासा करेंगे. लेकिन जब तक आधिकारिक रूप से इस मामले का संज्ञान या पुष्टि नहीं होती, इन्हें सिर्फ अफवाह ही कहा जाएगा. ऐसे में अधिकांश छात्रों को चाहिए कि वह आगामी यूपीपीएससी की परीक्षा को भी ध्यान में रखें और तैयारी भी जारी रखें. बताते चलें 17 मार्च 2024 को UPPSC की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा होनी है.