UPPSC RO ARO Exam Date: 22-23 दिसंबर को ‘दो दिन 4 शिफ्ट’ में परीक्षा?
RO ARO Exam Date: यूपी आरओ एआरओ परीक्षा दिनांक 22 और 23 दिसंबर 2024 को दो पालियों के तहत चार शिफ्टों में सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी?
UPPSC RO ARO Exam Date 22 23 December With 4 Shifts | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा की तारीखों को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। यूपी आरओ एआरओ (UP RO ARO) परीक्षा दिनांक 22 और 23 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो दिनों (दो पालियों) के साथ चार शिफ्टों में संपन्न होगी। प्रथम शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी एक कथित आधिकारिक पत्र के हवाले से सामने आई है। उम्मीद की जा रही है कि आयोग जल्द इस विषय में आधिकारिक सूचना जारी कर सकता है।
Overview (Table of Contents)
UPPSC RO ARO Exam Date: शेड्यूल
22 दिसंबर 2024 (रविवार) और 23 दिसंबर 2024 (सोमवार) को होने वाली इस परीक्षा में उम्मीदवारों को चार अलग-अलग शिफ्टों में शामिल होना होगा। परीक्षा का आयोजन पूरे उत्तर प्रदेश में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
प्रत्येक शिफ्ट का समय अलग-अलग होगा ताकि सभी उम्मीदवारों को समान रूप से परीक्षा देने का मौका मिल सके। प्रथम शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार, अगले दिन 23 दिसंबर को भी परीक्षाएं इन्हीं शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी।
Note: यूपीएससी द्वारा इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन इसको लेकर जल्द ही एक नोटिफिकेशन देखनें को मिल सकता है।
कैसे सामने आई जानकारी?
असल में इस संबंध में एक कथित आधिकारिक नोटिस व पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पत्र ‘जिला विद्यालय निरीक्षक झांसी’ की ओर से एग्जाम सेंटर के संबंध में जिला विद्यालयों के प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या के नाम पर लिखा गया है, जो कुछ इस प्रकार है:
- प्रेषक
जिला विद्यालय निरीक्षक झांसी।
सेवा में
प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या,1- राजकीय इण्टर कॉलेज -झांसी। - 2- बिपिन बिहारी इण्टर कॉलेज झांसी।
- 3- हाफिज सिद्दकी नेशनल इण्टर कॉलेज झांसी।
- 4- श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदि इण्टर कॉलेज झांसी।
- 5- सरस्वती इण्टर कॉलेज झांसी।
- 6- सरस्वती पाठशाला इ० इण्टर कॉलेज झांसी।
- 7- आर्य कन्या इण्टर कॉलेज झांसी।
- 8- श्री गुरूनानक खालसा इण्टर कॉलेज झांसी।
पत्रांक / समीक्षा अधिपरी० / 4562-CC/2024-25
दिनांक 29/08/24 विषय-समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा०) परीक्षा 2023 के आयोजन के संबंध में
महोदय,
उपरोक्त विषयक प्रभारी सचिव ७००० लोक सेवा आयोग प्रयागराज के पत्र संख्या-01/05 /ई-2/2023-24 टी०सी० प्रयागराज दिनांक 23 अगस्त 2024 के द्वारा समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा०) परीक्षा 2023 का आयोजन दिनांक 22 दिसम्बर (रविवार) एवं 23 दिसम्बर 2024 (सोमबार) को 02 सत्रों (पूर्वाह्न 09.00 बजे से मध्यान्ह 12:00 तक) व द्वितीय पाली (अपराहन 03.00 से अपराहन 06.00 बजे तक) जनपद झांसी मुख्यालय में आयोजित होना है। यह भी अवगत कराना है कि यदि किसी विद्यालय की क्षमता 1000 अभ्यर्थियों से अधिक है तो ऐसे विद्यालयों को ब्लाक ए व ब्लाक ‘बी’ में विभाजित कर दो परीक्षा केन्द्र बनाये जा सकते है।
अतः आपसे अनुरोध है कि संलग्न प्रारूप पर अपनी सहमति दिनांक 30.08.2024 को समय 12:00 तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराने का कष्ट करे जिससे उक्त सहमति आयोग को समय से प्रेषित की जा सके।
RO ARO Exam Date: दिशा-निर्देश
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज़, जैसे एडमिट कार्ड, पहचान पत्र, और अन्य आवश्यक सामग्रियों को अपने साथ लेकर जाएं। परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना भी अनिवार्य है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
Paper Leak के चलते RO ARO Re-Exam
उत्तर प्रदेश के प्रतियोगी छात्रों को पता ही होगा कि 11 फरवरी, 2024 को यूपी के 58 जिलों में हुई RO और ARO (समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी) की प्रारंभिक परीक्षा को पेपर लीक के आरोपों के चलते रद्द कर दिया गया था। इसकों लेकर प्रदेश भर खासकर प्रयागराज में छात्रों में भारी प्रदर्शन किया था।
यूपीपीएससी की प्रारंभिक रिपोर्ट और शासन को पेश किए गए सबूतों के आधार पर सीएम योगी ने एग्जाम कैंसल करने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया था कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 प्रारम्भिक परीक्षा आने वाले 6 महीनें के अंदर पुनः करवाई जाएगी।
Read More: यूपी लेखपाल भर्ती: तैनाती से पहले 700 अंक का ट्रेनिंग एग्जाम, 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य