RO ARO Exam 2024: पेपर लीक के आरोपियों पर बड़ा एक्शन, ये है अपडेट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के द्वारा समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) भर्ती के लिए 11 फरवरी को आयोजित की गई प्रारंभिक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक बड़ा अपडेट (UPPSC RO ARO Exam 2024 Latest Update) सामने आया है। आरओ-एआरओ एग्जाम पेपर लीक प्रकरण में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। लेकिन आरोपियों पर दोहरा शिकंजा कसते हुए एसटीएफ (STF) की ओर से भी जल्द एक आरोप पत्र दाखिल किया जा सकता है।
पुलिस और एसटीएफ दोनों के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पेपर लीक के आरोप में लिप्त एक व्यक्ति की तलाश अभी भी जारी है। इस बीच तमाम अभ्यर्थी जल्द पुनः आरओ-एआरओ एग्जाम होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
UPPSC RO ARO Exam 2024 Latest Update
बता दें, यूपीपीएससी द्वारा आर-एआरओ भर्ती 2023 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया गया था। लेकिन प्रथम पाली का परीक्षा खत्म होने के बाद से ही एग्जाम पेपर लीक होने की बात सामने आने लगी। तमाम लोगों ने कथित तौर पर Telegram से लेकर WhatsApp तक में पेपर बाँटे जाने के स्क्रीनशॉट शेयर किए।
पेपर लीक होने पर आयोग के सचिव ने सिविल लाइंस थाना (प्रयागराज) में मुकदमा दर्ज कराया था। इस केस का लखनऊ एसटीएफ और कौशाम्बी पुलिस ने खुलासा किया। इसको लेकर मेरठ में भी जांच चल रही है।
वहीं व्यापक रूप से पेपर में हुई धांधली को देखते हुए, आरआ-एआरओ परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की, और इसको लेकर प्रदेश भर में (खासकर प्रयागराज, लखनऊ आदि जगहों पर) छात्र- छात्राओं ने कई दिनों तक प्रदर्शन की किया था।
आरओ एआरओ पेपर लीक के चलते परीक्षा रद्द करने और री-एग्जाम करवाने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का घेराव भी किया था। 2 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परीक्षा को निरस्त करने का ऐलान किया।
RO ARO New Exam Date 2024
परीक्षा रद्द किए जाने के साथ ही यह भी कहा गया कि आयोग 6 महीने के अंदर इस भर्ती की परीक्षा को पुनः आयोजित करेगा। फिलहाल लोकसभा चुनावों के बाद इस परीक्षा से जुड़ी तारीखों का ऐलान किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। छात्र बड़ी आस से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती की पुनः परीक्षा की तिथियों का इंतजार कर रहे हैं।
जानकारों का अनुमान है कि आयोग इस परीक्षा को अगस्त महीनें में रख सकता है। वैसे आयोग ने इस परीक्षा की नई तिथियों का खुलासा अब तक नहीं किया है, लेकिन संभावित रूप से अगस्त 2024 में ही इस भर्ती परीक्षा को आयोजित किया जाएगा। बताते चलें कि आरओ एआरओ 2023 भर्ती परीक्षा के लिए लगभग 7 लाख लोगों ने फॉर्म को भरा था।