प्रयागराज: छात्रों के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, RO/ARO Re exam का मुद्दा
आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में RO ARO Re exam की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने UPPSC के कार्यालय के बाहर भारी संख्या में प्रदर्शन (UPPSC Prayagraj Protest) किया. छात्र निरंतर यूपीपीएससी आरओ एआरओ एग्जाम 2023 के प्री एग्जाम में पेपर लीक का दावा कर रहे हैं. यही कारण है कि परीक्षा रद्द करके पुनः परीक्षा करवाए जाने की मांग की जा रही है. RO ARO ReExam मामले में. आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी छात्रों के समर्थन में आवाज उठाई.
प्रयागराज के यूपीपीएससी के बाहर छात्रों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के वीडियो को अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया और लिखा;
इलाहाबाद लोकसेवा आयोग पर प्रतियोगी छात्रो का जो आंदोलन चल रहा है हम उनके साथ हैं.
दरअसल भाजपा किसी भी परीक्षा का पूरा नहीं करना चाहती है क्योंकि उसके बाद नौकरी देनी होगी और नौकरी में आरक्षण देना होगा. भाजपा न नौकरी देना चाहती है, न आरक्षण.
यूथ कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
इलाहाबाद लोकसेवा आयोग पर प्रतियोगी छात्रो का जो आंदोलन चल रहा है हम उनके साथ हैं।
दरअसल भाजपा किसी भी परीक्षा का पूरा नहीं करना चाहती है क्योंकि उसके बाद नौकरी देनी होगी और नौकरी में आरक्षण देना होगा। भाजपा न नौकरी देना चाहती है, न आरक्षण।
यूथ कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!… pic.twitter.com/tcVvP9VvTl
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 23, 2024
UPPSC Prayagraj Protest – RO ARO Re Exam
अब तक का पूरा अपडेट
- 11 फरवरी 2024 को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के 411 पदों के लिए प्री परीक्षा हुई.
- इसमें पेपर लीक का दावा किया गया.
- छात्रों की भारी मांग को देखते हुए आयोग ने जांच के लिए इंटरनल कमेटी बनाई.
- खबर है आंतरिक समिति ने काम शुरू किया है.
- यूपीपीएससी की इस समिति ने 58 जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के नोडल अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.
- सूचना है कि एग्जाम सेंटर्स में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा सकते हैं.
- फिलहाल प्रयागराज में भारी संख्या में छात्र री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
तमाम छात्र आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर भी #ReExam_RO_ARO और #UPPSC_WE_DEMAND_REEXAM व #RO_ARO_REEXAM जैसे ट्रेंड चला रहे हैं.
साइबर क्राइम रिपोर्ट 2024 व अन्य – 23 फरवरी 2024 – डेली करेंट अफेयर्स
विधायक डॉ रागिनी ने पेपर लीक को लेकर सीएम को लिखा पत्र
UPPSC की ओर से करवाई जाने वाली समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 में लगभग 10,69,725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. करीब 64 प्रतिशत ने परीक्षा दी थी. इसके लिए आयोग ने यूपी के 58 जिलों में 2387 एग्जाम सेंटर्स बनाए थे. सबसे अधिक एग्जाम सेंटर प्रयागराज में ही बनाए गए थे.