UPPSC Postponed: टल गई 17 मार्च वाली PCS परीक्षा, जुलाई में होगा एग्जाम? क्या है सच
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 17 मार्च 2024 को होने जा रही सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा एवं सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2024 (UPPSC 2024 Postponed) का टाले जानें की खबरें सामने आने लगी हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आ रहे आयोग (यूपीपीएससी) के कथित नोटिस में परीक्षा को स्थगित करते हुए, जुलाई 2024 तक उसका आयोजन किए जाने की बात सामने आ रही हैं.
UPPSC 2024 Prelims Exam Postponed
सोशल मीडिया पर एक नोटिस शेयर किया जा रहा है. फिलहाल North Live News इस नोटिस की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. कथित रूप से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा इस नोटिस में एक अहम बात लिखी हुई है, जिसकी अटकलें कई दिनों से लगाई जा रहीं थीं. इस नोटिस में लिखा है;
कार्यालय, लोक सेवा आयोग, उ०प्र० संख्या – 04/06/ई-2 /2023-24 प्रयागराजः दिनांक 07 मार्च, 2024
विज्ञप्ति
आयोग के विज्ञापन संख्या ए-1 / ई-1 / 2024 दिनांक 01-01-2024 के अन्तर्गत विज्ञापित सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा० ) परीक्षा – 2024 के संदर्भ में एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा प्रश्नगत परीक्षा 17 मार्च, 2024 को प्रस्तावित थी, उक्त परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है, प्रश्नगत परीक्षा माह जुलाई में सम्भावित है, जिसकी सूचना यथा समय दी जाएगी।
UPPSC PRE परीक्षा स्थगित
UP PCS प्री परीक्षा Postponed
सभी साथी बहुत अवसाद में थे#UPPCS_PRE_POSTPONED
परसों वीडियो बनाकर भी आप लोगों को बताया था 🤗 pic.twitter.com/ojhwUBvGrn— VIVEK KUMAR (@kmrvivek14) March 7, 2024
यूपी पीसीएस प्री एग्जाम का आयोजन 17 मार्च 2024 को प्रदेश भर के निर्धारित केंद्रों में होने की सूचना पहले ही सामने आ चुकी थी. संभावना जताई जा रही थी कि गुरुवार, 7 मार्च के दिन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. लेकिन अब अचानक सोशल मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इस एग्जाम को पोस्टपोंड यानी टाल दिया गया है.