UPPCS 2024 Postponed: पीसीएस प्री परीक्षा अक्टूबर नहीं अब ‘दिसंबर’ में?
UPPSC PCS Pre 2024 परीक्षा को लेकर छात्रों और कोचिंग संस्थानों के बीच चर्चा है कि 27 अक्टूबर 2024 को होने जा रही परीक्षा स्थगित की जा सकती है। परीक्षा टालकर ‘दिसंबर’ में कार्यवाई जा सकती है। ये संभावना क्यों व्यक्त की जा रही है, आइए समझते हैं।
UPPCS 2024 Postponed? | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित यूपीपीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा एक बार फिर स्थगित की जा सकती है। पूर्व निर्धारित कैलेंडर के अनुसार, UPPCS 2024 की प्री परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 को होनी है, लेकिन अब यह संभावना जताई जाने लगी है कि परीक्षा ‘अक्टूबर’ से टाल कर ‘दिसंबर’ में करवाई जा सकती है। हालांकि स्पष्ट कर दें कि इसको लेकर अब तक आयोग की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
पर UPPSC PCS Pre परीक्षा टाले जा सकने को लेकर छात्रों और कोचिंग संस्थानों के बीच चर्चा तेज है। तमाम लोग अपने अपने सूत्रों के हवाले से यह बता रहे हैं कि यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 2024 अब दिसंबर में कार्यवाई जा सकती है। गौरतलब है कि RO ARO Pre 2024 की परीक्षा भी दिसंबर में ही होनी है।
श्रेणी | विवरण |
---|---|
आयोजनकर्ता संस्था | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) |
परीक्षा | प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) |
वर्ष | 2023-24 |
प्रारंभिक परीक्षा (रद्द) | फरवरी 2024 |
पुनः परीक्षा तिथि (स्थगित होने की संभावना, अभी पुष्टि नहीं) | 27 अक्टूबर 2024 |
नई पुनः परीक्षा तिथि (संभावित) | दिसंबर 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | uppsc.up.nic.in |
Overview (Table of Contents)
UPPCS 2024 Postponed?: क्या होंगे कारण
वैसे तो अब तक यह साफ नहीं हुआ है, लेकिन छात्रों के बीच सूत्रों के हवाले से चर्चा है कि UPPSC ने यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित किया जाना लगभग तय है। और कुछ प्रतियोगी छात्रों के साथ चर्चा करने के दौरान उन्होंने इस संभावित स्थगन के पीछे के कथित कारण तक का जिक्र किया, जो निम्नलिखित रहे;
परीक्षा केंद्रों की अनुपलब्धता: संभावना जताई जा रही है कि 27 अक्टूबर को परीक्षा केंद्रों की पर्याप्त उपलब्धता न होने के कारण आयोग ने परीक्षा को स्थगित किए जाने पर विचार चल रहा है। ऐसे में आयोग ने दिसंबर माह में परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई है और इसके लिए परीक्षा केंद्रों की तलाश शुरू कर दी है। एक बार फिर यह साफ कर दें कि इसको लेकर UPPSC द्वारा कोई आधिकारिक सूचना अब तक नहीं दी गई है। फिलहाल यह अटकलें मात्र हैं।
पेपर लीक की घटनाएं: इससे पहले, 2024 के फरवरी महीने में आयोजित की गईं यूपीपीसीएस और समीक्षा अधिकारी की परीक्षाएं पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थीं। यह घटना आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है और इसी कारण इस बार परीक्षा आयोजित करने में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
नकल विरोधी कानून का प्रभाव: उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में राज्य में नकल विरोधी कानून (UP Paper Leak New Policy) लागू किया है, जिसके तहत सभी सरकारी भर्ती परीक्षाएं केवल सरकारी और अर्ध सरकारी विद्यालयों में ही कराई जानी हैं। इस कानून के तहत आयोग को नए परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था करनी पड़ रही है, जिससे परीक्षा की तिथि में बदलाव होने की संभावना है।
नई परीक्षा तिथि कब होगी? (UPPCS 2024 Postponed)
UPPSC द्वारा पीसीएस प्री परीक्षा के लिए ‘दिसंबर’ महीने को चुना जा सकता है। संभावित तिथियां 8 दिसंबर, 9 दिसंबर, और 15 दिसंबर हो सकती हैं। आयोग द्वारा इन तिथियों के लिए विभिन्न सरकारी और अर्ध सरकारी विद्यालयों में परीक्षा केंद्रों की तलाश किए जाने की भी चर्चा है। बताया जा जा रहा है कि एक बार केंद्रों की पुष्टि हो जाने के बाद, आयोग नई तिथि की आधिकारिक घोषणा करेगा।
यूपीपीसीएस की तैयारी कैसे जारी रखें?
मान लीजिए अगर परीक्षा स्थगित होती भी है तो छात्रों को अपनी तैयारी में कमी नहीं लानी चाहिए। यहां कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं जो आपकी तैयारी को मजबूत बनाने में मदद करेंगे:
सिलेबस को दोहराएं: यूपीपीसीएस का सिलेबस व्यापक है। ऐसे में सिलेबस को बार-बार रिवाइज करना जरूरी है।
मॉक टेस्ट: नियमित रूप से मॉक टेस्ट दें और अपने कमजोर बिंदुओं को समझें।
समाचार पत्र पढ़ें: करंट अफेयर्स पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए रोज़ाना अखबार पढ़ें।
समय का सदुपयोग करें: अतिरिक्त समय को नए टॉपिक्स या कठिन विषयों की तैयारी में लगाएं।
यूपीपीसीएस 2024 परीक्षा स्थगित होगी या नहीं, यह आने वाले हफ़्तों में साफ हो जाएगा, लेकिन प्रयागराज व अन्य शहरों में छात्रों के बीच इसकी चर्चा ज़रूर तेज हो गई है। लेकिन इसमें कितनी सत्यता है इसका पता तो आने वाले समय में ही चल सकेगा।
ये भी पढ़ें –