UP RO ARO Paper Leak की जांच STF करेगी, आयोग ने बनाई कमेटी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एक बड़ा फैसला लिया है. 11 फरवरी को आयोजित समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्री एग्जाम 2023 में पेपर लीक के आरोपों की जांच स्पेशल टास्क फोर्स या एसटीएफ (STF) करेगी. उत्तर प्रदेश शासन से इसकी अनुशंसा (RO Paper Leak STF Investigation) की गई. यूपीपीएससी ने आरओ एआरओ एग्जाम पेपर लीक जांच (Paper Leak Investigation) के लिए ‘इंटरनल कमेटी‘ का गठन किया है. कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट सीधे UPPSC को सौंपेगी.
रविवार दिनांक 11 फरवरी 2024 के दिन हुई समीक्षा अधिकारी (आरओ) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा में पेपर आउट होने के आरोप लगे. कुछ अभ्यर्थियों का आरोप है कि आरओ एआरओ एग्जाम शुरू होने के पहले ही WhatsApp पर पेपर लीक हुआ है. इसके बाद सोशल मीडिया के सहारे उम्मीदवारों ने #RO_ARO_PAPER_Leak और #PaperLeak जैसे ट्रेंड चलाए. जोर शोर से ये मुद्दा उठाया. अब आयोग ने इसकी गंभीरता को समझते हुए जांच की बात स्वीकार कर ली है. पेपर लीक इन्वेस्टिगेशन की मांग को लेकर छात्रों की सोशल मीडिया मुहिम रंग लाई.
UP RO ARO Paper Leak STF Investigation Update
इसके पहले यूपी में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने RO ARO एग्जाम में पेपर लीक का दावा करते हुए एक वीडियो शेयर किया था.
UPPSC RO ARO 2023 के 411 पदों के लिए करीब 10,69,725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. एक पद के लिए 2,600 से अधिक अभ्यर्थी प्रतिस्पर्धा कर रहे थे. परीक्षा के दिन 64 प्रतिशत अभ्यर्थियों की ही उपस्थिति रही थी. आरओ एआरओ प्री परीक्षा के लिए यूपी के 58 जिलों में 2387 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए थे. सबसे अधिक एग्जाम सेंटर प्रयागराज में थे.
परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था | उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) |
पद का नाम | समीक्षा अधिकारी (RO) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) |
एग्जाम/भर्ती परीक्षा | UPPSC RO ARO 2023 एग्जाम |
कुल वैकेंसी या पद | 411 |
UPPSC RO ARO Exam Date 2024 | 11th फरवरी 2024 – दिन रविवार |
शिफ्ट का समय | शिफ्ट 1: 9:30 am से 11:30 am तक शिफ्ट 2: 1:30 pm से 3:30 pm तक |
चयन प्रक्रिया | प्रिलिम्स एग्जाम मेंस एग्जाम टाइपिंग टेस्ट |
आधिकारिक वेबसाइट | www.uppsc.up.nic.in |
आरओ एआरओ एग्जाम पेपर लीक जांच
आर०ओ०/ए०आर०ओ० (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 के पेपर लीक पहलू की जांच दो आयामों में होगी. पेपर लीक के लिए एस०टी०एफ० जाँच की अनुशंसा से शुरुआत और यूपीपीएससी आयोग की इंटरनल कमेटी द्वारा पेश की जाने वाली रिपोर्ट. आयोग को जांच रिपोर्ट मिलने के बाद, आरओ एआरओ पेपर लीक मामले में क्या फैसला लेना है, एग्जाम कैंसल करना है या नहीं? ये निर्णय लेना संभव हो पाएगा.
UPPSC RO ARO 2024 Paper 1 Answer Key (Coming Soon….!)
यूपी RO ARO Paper Leak का मुद्दा अखिलेश यादव और कांग्रेस ने भी उठाया
UPPSC RO ARO 2024 Paper 2 Answer Key (Coming Soon….!)