यूपी RO ARO परीक्षा रद्द, फिर होगा एग्जाम, करीब 7 लाख ने भरा था फॉर्म
उत्तर प्रदेश के प्रतियोगी छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. RO और ARO (समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी) की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने का ऐलान हो गया है. 11 फरवरी को यूपी के 58 जिलों में हुई आरओ एआरओ एग्जाम में पेपर लीक के आरोप लगे. इसके बाद प्रदेश भर में छात्रों के प्रदर्शन हुए. अब सरकार ने परीक्षा कैंसल (UP RO ARO Exam Cancelled Amid Paper Leak) करने की घोषणा कर दी है.
यूपी में हाल में हुई यह दूसरी परीक्षा है जो रद्द हुई है. इसके पहले पुलिस सिपाही भर्ती को भी पेपर लीक के चलते कैंसल कर दिया गया था. मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि 6 महीनें में दोबारा परीक्षा करवाई जाएगी.
UP RO ARO Exam Cancelled: CM Yogi
बताया जा रहा है कि यूपीपीएससी की प्रारंभिक रिपोर्ट और शासन को पेश किए गए सबूतों के आधार पर सीएम योगी ने एग्जाम कैंसल करने का निर्देश दिया. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 प्रारम्भिक परीक्षा आने वाले 6 महीनें के अंदर पुनः करवाई जा सकती है.
खबरों के मुताबिक, आरओ एआरओ परीक्षा में पेपर लीक के अपराध में शामिल गुनहगारों की जल्द से जल्द पहचान करने और उन पर उचित करवाई के निर्देश भी दिए गए हैं. लगातार हो रहे पेपर लीक के चलते उत्तर प्रदेश सरकार की छवि को काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में कोशिश है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी वैधानिक व दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए.
CM Yogi Tweet on RO ARO Exam
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आरओ एआरओ परीक्षा रद्द करने का ऐलान करते हुए एक्स पर लिखा;
“उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह में इसे पुनः कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। युवाओं के दोषियों को ऐसी सजा दिलाएंगे, जो नजीर बनेगी।”
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह में इसे पुनः कराने के आदेश दिए हैं।
परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
युवाओं के…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 2, 2024
छात्र कई दिनों से कर रहे थे प्रदर्शन
आरओ एआरओ पेपर लीक के चलते परीक्षा रद्द करने और री-एग्जाम करवाने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का घेराव भी किया था.
ये पढ़ें ☛ प्रयागराज में आयोग के बाहर प्रदर्शन
छात्रों का लगातार यह कहना था कि “जब तमाम सबूत आयोग को उपलब्ध करवा दिए गए हैं तो फिर यूपीपीएससी की ओर से परीक्षा रद्द करते हुए, पुनः री-एग्जाम का ऐलान करने में देरी क्यों की जा रही है?”