UP Police Reexam की उठने लगी मांग, छात्र कह रहे रद्द हो परीक्षा
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर उठी UP Police Reexam की मांग.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम करवाने की मांग जोर पकड़ रही है. तमाम छात्र सोशल मीडिया पर UP Police Reexam का मुद्दा जोर-शोर से उठाते देखें जा सकते हैं. कुछ छात्रों का दावा है कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में ली गई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर पहले ही कथित रूप से लीक हो गया था. ऐसे में उम्मीदवार का कहना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) दोबारा परीक्षा ले.
परीक्षा होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों ने तमाम स्क्रीनशॉट शेयर कर पेपर लीक के दावे किए हैं. इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की ओर से पहले ही एक ट्वीट जारी कर कहा जा चुका है. भर्ती बोर्ड के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के मकसद से टेलीग्राम पर एडिट फीचर का इस्तेमाल करके पेपर लीक का भ्रम फैलाया जा रहा है.
यह भी बात सामने आई कि भर्ती बोर्ड एवं यूपी पुलिस इन संबंधित प्रकरणों की जांच कर रही है. इसको लेकर पेपर लीक के दावों के सोर्स आदि पर गौर किया जा रहा है. ऐसे में UPPRPB ही आधिकारिक रूप से आगे की तस्वीर साफ कर सकेगा.
Overview (Table of Contents)
UP Police Reexam और #UPP_Paper_Leak की चर्चा
इसके पहले यूपी में 17 और 18 फरवरी को प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा करवाई गई. इसके जरिए कुल 60,244 पदों पर चयन किया जाना है. करीब 48 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवदेन किया था.
इस बीच पेपर लीक को लेकर Rojgar with Ankit नामक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था की ओर से भी कुछ बातें सार्वजनिक रूप से साझा की गई हैं. इसमें सीएम योगी से भी अपील करते हुए कहा गया;
“माननीय मुख्यमंत्री जी इस बार पहली बार ऐसा लग रहा था जैसे कि Exam सुरक्षित और साफ़ सुथरा जरूर होगा। किंतु @myogiadityanath [सीएम]
जी आपके कड़े कानून के आश्वासन के बाद भी कुछ अराजक तत्वों के माध्यम से एग्जाम धड़ल्ले से लीक किया गया प्रदेश के युवाओं की आप उम्मीद है , कृपया इस मामले को संज्ञान में ले और बोर्ड के द्वारा यूपी पुलिस से इसकी गहन जांच कराई जाए.
“माननीय मुख्यमंत्री जी प्रदेश के युवाओं को आप से उम्मीद है, कि आप इसमें उचित एक्शन जरूर लेंगे और मेहनती और ईमानदार अभ्यर्थी को उसका हक दिलाएंगे.”
18 Feb की Second शिफ्ट को भला कौन इनकार कर सकता है लीक होने से।
इसकी तो Answer Key बनवाने की जरुरत तक नहीं लग रही क्योंकि बच्चों को answers पहले से ही पता है।
भर्ती बोर्ड को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। ईमानदार अभ्यर्थी को आप की प्रतिक्रिया का इंतजार है।#UPPoliceexam…— Rojgar with Ankit (@rojgarwithankit) February 18, 2024
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 के सवाल
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में कुछ इस प्रकार के सवाल पूछे गए थे;
- अनुच्छेद 14 से 18 के मध्य कौन सा मूल अधिकार दिया गया है.
- यूक्रेन रूस संघर्ष विवाद में भारत द्वारा कौन सा ऑपरेशन चलाया गया था.
- भिंभीनाना में किस क्रिया का प्रयोग किया गया है
- संविधान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है
- विश्व की सबसे अधिक खारे पानी की झील कौन सी है।
- नर्मदा नदी जाकर कहां मिलती है
- दशकीय जनगणना करने की जिम्मेदारी किस मंत्रालय की होती है
- पूर्व और उत्तर के बीच की दिशा को क्या कहते हैं
- गीतांजलि के लिए किसको नोबेल पुरस्कार मिला था
- यूक्रेन की राजधानी क्या है
जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, उनके अनुसार, एग्जाम पेपर मॉडरेट स्तर का रहा. सामान्य हिंदी के प्रश्न तुलनात्मक रूप से आसान रहे, लेकिन गणित के सवालों ने छात्रों का काफी समय लिया. छात्रों ने रीजनिंग को भी तुलनात्मक रूप से आसान ही बताया.
Prayagraj में Rahul Gandhi ने उठाया Paper Leak का मुद्दा (अन्य खबरें)
नोट: बहरहाल छात्र अभी भी सोशल मीडिया आदि जगहों पर पेपर लीक का मुद्दा उठा रहे हैं. लेकिन इस बात स्पष्ट कर दें कि अभी यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के पेपर लीक की बात स्वीकार नहीं की है. और जब तक आधिकारिक रूप से इस पर कोई टिप्पणी नहीं आती, चीजों को अफवाह की दृष्टि से ही देखा जाएगा.