UP Police Paper Leak: विधायक डॉ रागिनी ने पेपर लीक को लेकर सीएम को लिखा पत्र
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में छात्र सोशल मीडिया पर लगातार पेपर लीक होने का दावा कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का प्रयास है कि जल्द से जल्द भर्ती बोर्ड इस संबंध में कार्यवाई करे. तमाम छात्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर, री-एग्जाम (UP Police Re exam) की भी मांग कर रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मछलीशहर क्षेत्र से विधायक डॉ रागिनी सोनकर ने भी छात्रों की आवाज उठाई है. उन्होंने अपनी ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले की जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की है.
UP Police Paper Leak Re exam – MLA Dr Ragini Sonker Raises Issue
यूपी में 17 और 18 फरवरी को ली गई पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के तहत 60,244 पदों पर चयन होना है. लगभग 45 लाख उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी. लेकिन पहले ही दिन से पेपर लीक के दावे किए जा रहे हैं. अभ्यर्थी लगातार परीक्षा में धांधली के आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में इस विषय पर यूपी की एमएलए डॉ रागिनी ने सीएम को एक पत्र में लिखा है,
‘सादर प्रणाम, जैसा कि आपको विदित है कि आपके आदेशानुसार 17 व 18 फरवरी को उ0प्र0 पुलिस भर्ती की परीक्षा सम्पन्न कराई गई. मेरी विधान सभा मछलीशहर व जनपद जौनपुर के समस्त युवा जो उoप्रo पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, वह इस परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं. उनके द्वारा मुझे ज्ञापन दिया गया व बताया गया कि परीक्षा में धांधलेबाजी हुई है, और सभी पालियों के पेपर परीक्षा के समय से पूर्व ही मोबाइल के माध्यम से वायरल हो गये.’
‘इसके साक्ष्य भी अभ्यर्थियों ने मेरे समक्ष प्रस्तुत किए हैं. इस धांधलेबाजी से उन समस्त अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है जो निरन्तर इस परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं.’
‘अतः माननीय जी से विनम्र निवेदन है कि सर्वप्रथम पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 की जाँच कराते हुए दोषियों पर दण्डनीय कार्यवाही की जाए. तदपरान्त पुनः निष्पक्ष परीक्षा कराने हेतु सम्बन्धित को आदेशित करने की कृपा करें, जिससे अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो.’
इसके साथ ही अपने पोस्ट में विधायक डॉ रागिनी सोनकर ने लिखा, ‘पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आरोप पर सरकार की तरफ से लीपापोती की जा रही है. जबकि पेपर पूर्व में ही मोबाइल पर वायरल होने के पुख्ता सबूत अभ्यर्थियों ने उपलब्ध कराए हैं. माननीय मुख्यमंत्री जी 50 लाख लोगों के परिजनों को मिला कर लगभग 2.50 करोड़ लोगों के जीवन और भविष्य का सवाल है.‘
पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आरोप पर सरकार की तरफ से लीपापोती की जा रही है।
जबकि पेपर पूर्व में ही मोबाइल पर वायरल होने के पुख्ता सबूत अभ्यर्थियों ने उपलब्ध कराए हैं।
माननीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी 50 लाख लोगों के परिजनों को मिला कर लगभग
2.50 करोड़ लोगों के जीवन… pic.twitter.com/lHOAmhg9Qd— Dr Ragini Sonker (@sonker_ragini) February 20, 2024
यूपी सिपाही भर्ती: पेपर में मिले बिना छपे पन्ने
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों के बीच एक और मामला सामने आया. यूपी के वाराणसी में सिपाही भर्ती परीक्षा के कुछ प्रश्न पत्रों में बिना छपे सादे पन्ने मिलने की बात सामने आई, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा.
इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) को भी प्रतिक्रिया देनी पड़ी. भर्ती बोर्ड ने कहा कि प्रश्न पत्र के कुछ पृष्ठों में त्रुटिपूर्ण छपाई संबंधी प्रकरण सामने आया है, इस पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस भर्ती जांच समिति
कल छात्रों की मांग को देखते हुए, यह खबर आई कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले पर भर्ती बोर्ड ने जांच कमेटी बना दी है. बोर्ड द्वारा एक इंटरनल कमेटी गठित की गई है. ये पेपर लीक, बिना छपे पन्नों, वायरल आंसर शीट जैसे विषयों की जांच करके अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद बोर्ड उचित कार्यवाई कर सकता है.
यूपी RO ARO Paper Leak का मुद्दा अखिलेश यादव और कांग्रेस ने भी उठाया