यूपी पुलिस भर्ती: पेपर में मिले बिना छपे पन्ने, UPPRPB ने लिया संज्ञान
यूपी में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 से जुड़ी एक अनोखी घटना सामने आई है. मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी का है, जहाँ पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान कुछ अभ्यर्थियों को पेपर में बिना छपे पन्ने मिले. UPPRPB ने मामले का संज्ञान लिया है. गौरतलब है कई छात्र पहले ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कथित पेपर लीक (UP Police Paper Leak Update) का दावा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तमाम स्टूडेंट्स परीक्षा रद्द (up police paper cancel) करते हुए UP Police Reexam की मांग कर रहे हैं.
ऐसे में वाराणसी में प्रश्न पत्र में बना छपे सादे पन्ने मिलने का विषय भी सामने आया है. अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के एक प्रवक्ता मनोज सिंह ने इस संबंध में एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा,
‘बनारस में एक सेंटर पर यूपी पुलिस के अभ्यर्थियों को पूरा पेपर सादा मिला जिसके कारण अभ्यर्थी जबाब नही दे पाये. आख़िर ऐसा क्या है कि योगी सरकार एक परीक्षा भी निष्पक्षतापूर्ण नहीं करा पाती है. सरकार को इसपर गंभीरता से विचार करना चाहिए पेपर लीक की ख़बरें भी आये दिन आती रहती है. सरकार कमियों पर काम करने के बजाय, खबरे रोकने के काम पर लग जाती है. सच बताने वालों पर मुकदमा होता है जो एक तानाशाही परम्परा है, जिससे समस्या का निराकरण नहीं हो पाता है.’
बनारस में एक सेंटर पर यूपी पुलिस के अभ्यर्थियों को पूरा पेपर सादा मिला जिसके कारण अभ्यर्थी जबाब नही दे पाये, आख़िर ऐसा क्या है कि योगी सरकार एक परीक्षा भी निष्पक्षतापूर्ण नहीं करा पाती है, सरकार को इसपर गंभीरता से विचार करना चाहिए
पेपर लीक की ख़बरें भी आये दिन आती रहती है, सरकार… pic.twitter.com/HBikCrUhDx— Manoj KAKA (@ManojSinghKAKA) February 18, 2024
उनके इस ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए, उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने भी प्रतिक्रिया दी. भर्ती बोर्ड की ओर से कहा गया, ‘वाराणसी के एक केंद्र से प्रश्न पत्र के कुछ पृष्ठों में त्रुटिपूर्ण छपाई संबंधी प्रकरण संज्ञानित किया गया है, प्रकरण को बोर्ड ने पूर्ण गंभीरता से लिया है एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. अभ्यर्थी इस संबंध में अपना प्रत्यावेदन बोर्ड कार्यालय में भी प्रस्तुत कर सकते हैं. इस ट्वीट को यूपी पुलिस की ओर से भी रीट्वीट किया गया.
Akhilesh Yadav & Rahul Gandhi Raises Paper Leak Issue
इसके पहले अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी तक उत्तर प्रदेश में हाल में आरओ एआरओ पेपर लीक और पुलिस भर्ती पेपर लीक का मुद्दा उठा चुके बहरहाल सोशल मीडिया पर आपको CANCEL RO ARO 2023 EXAM से लेकर UP Police Leak जैसे चीजें देखनें को मिल रही हैं.