यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा: नई भर्ती को लेकर छात्रों ने शुरू किया अभियान
प्रयागराज में शिक्षा सेवा चयन आयोग | रविवार 29 जुलाई के दिन उत्तर प्रदेश में लाखों अभ्यर्थियों द्वारा एक महत्वपूर्ण “ट्वीट अभियान” (UP Want New Primary Teacher Vacancy Protest Prayagraj) चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की दिशा में सरकार का ध्यान आकर्षित करना है। यह अभियान सिर्फ एक सोशल मीडिया पहल नहीं है, बल्कि यह उन लाखों छात्रों की आवाज है, जो लंबे समय से इस भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कई छात्र संगठनों व कोचिंग संस्थानों में 29 जुलाई को प्रदेश भर में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए धरने का आह्वान किया है। दिलचस्प रूप से इस दिन से ही यूपी का विधानसभा सत्र भी शुरू हो रहा है, जिससे यह धरना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
29 जुलाई को धरना और कोचिंग बंद | UP Want New Teacher Vacancy
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सामने आ रहे तमाम वीडियो आदि से यह पता लगता है कि प्रयागराज में शिक्षा सेवा चयन आयोग के सामने सभी डीएलएड व अन्य अभ्यर्थियों के एकत्रित होने का आह्वान किया गया है। इस आंदोलन में शामिल होने के लिए सभी डीएलएड अभ्यर्थियों से एकजुट होने की अपील की गई है।
इतना ही नहीं बल्कि सामने निकल कर आ रही जानकारी के तहत प्रयागराज समेत कई जगहों पर काफी कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे, ताकि सभी अभ्यर्थी इस आंदोलन में भाग ले सकें और अपनी आवाज उठा सकें।
छात्रों के अनुसार, यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जब आप अपनी मांगों को सीधे अधिकारियों के सामने रख सकते हैं। कुछ अभ्यर्थियों से की गई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस धरने का उद्देश्य केवल नौकरी प्राप्त करना नहीं है, बल्कि यह उन अधिकारों की रक्षा करना भी है जिनकी मांग अभ्यर्थियों ने लंबे समय से की है।
प्रयागराज शिक्षा सेवा चयन आयोग से मांग
29 जुलाई को, सभी डीएलएड अभ्यर्थियों को प्रयागराज के शिक्षा सेवा चयन आयोग के कार्यालय एलनगंज पहुंचने के लिए कहा गया है। कुछ ट्विटर यूजर्स का कहना है कि यह अभियान अभ्यर्थियों के लिए एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है। उनकी एकजुटता और संघर्ष ही इस भर्ती प्रक्रिया को गति प्रदान कर सकती है।
#नई_शिक्षकभर्ती_ट्वीटर_अभियान
28 तारीख को सुबह 11 बजे
शिक्षक भर्ती ज्ञापन के लिए ट्वीटर अभियान रखा गया है आप सभी ज्यादा से ज्यादा ट्वीट कीजिए और शिक्षक भर्ती की मांग को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाइए 🙏@RohitVaidwan25 सर का आभार 💐🙏@NeeteshDELED19 pic.twitter.com/cSqxGJyFZB— Neetesh Pandey( प्रदेश अध्यक्ष) (@NeeteshDELED19) July 26, 2024
वैसे यह पहली बार नहीं है जब अभ्यर्थियों ने व्यापक रूप से यूपी में नई शिक्षक भर्ती के लिए आवाज उठाई हो। बेरोज़गारी की मार झेल रहे छात्र काफी समय से नई शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना रहा है कि नई भर्तियों के आने से कई छात्रों को नौकरी प्राप्त करने के अवसर मिलते हैं और इसी के साथ प्रतिस्पर्धा की दौड़ में नई अभ्यर्थियों को भी शामिल होने का मौक़ा मिलता रहता है।
पूरे उत्तर प्रदेश के छात्र इस बार नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए 29 जुलाई महाधरना प्रयागराज में आ रहे हैं..!
हम सब रात- दिन आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी छात्रों से संवाद और तैयारी कर रहे हैं ।@DanishSheikh24 @kmrvivek14
#UP_WANT_TEACHER_VACANCY pic.twitter.com/zMhwSoEpVD— रजत सिंह(प्रदेश अध्यक्ष) (@RajatsinghAU) July 27, 2024
अब देखना यह है कि क्या प्रयागराज में शिक्षा सेवा चयन आयोग और यूपी सरकार छात्रों की इस मांग का संज्ञान लेती है और इस दिशा में किस तरह के कदम उठाए जाते हैं।