UP ITI Admission 2024: आईटीआई में प्रवेश के लिए कई विकल्प चुनने की छूट
यूपी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश प्रक्रिया (UP ITI Admission 2024) को लेकर कुछ अहम बदलाव किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 और आगामी वर्षों के लिए राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश प्रक्रिया (UP ITI Admission 2024) में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इन बदलावों का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना और प्रवेश प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाना है।
Overview (Table of Contents)
यूपी आईटीआई: अब विकल्प चुनने की छूट
नए संशोधनों के तहत, छात्रों को ग्रुप ‘ए’ और ‘बी’ राजकीय व निजी आईटीआई के वरीयता क्रम के आधार पर प्रदेश के किसी भी जनपद, संस्थान, व्यवसाय एवं पाठ्यक्रम का विकल्प चुनने की छूट प्रदान की गई है।
गौरतलब है कि पहले की व्यवस्था के मुताबिक अब तक राजकीय आईटीआई के लिए छात्र अधिकतम 3 जनपदों, 6 संस्थानों और 10 व्यवसाय का विकल्प चुन सकते थे। बात निजी आईटीआई संस्थानों के लिहाज से करें तो अब तक यह सीमा 3 जनपदों के 25 संस्थानों तक ही थी।
ये भी पढ़ें: UP NEET काउंसलिंग 2024: MBBS व BDS कॉलेजों में एडमिशन की डिटेल्स
बदलावों की जानकारी खुद उत्तर प्रदेश के कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल की ओर से ड़ी गई। उन्होंने बताया कि नए नियमों के तहत अभ्यर्थियों को स्वेच्छा से ग्रुप ए एवं बी राजकीय आईटीआई व निजी आईटीआई के वरीयता क्रम में प्रदेश के किसी भी जनपद, संस्थान, व्यवसाय एवं पाठ्यक्रम का विकल्प जोड़ने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
उच्चीकृत विकल्प और फ्रीज/फ्लोट की सुविधा
इतना ही नहीं बल्कि निजी आईटीआई में प्रथम एवं द्वितीय चरण में रिक्त सीटों के विरुद्ध जनपद, संस्थान, व्यवसाय एवं पाठ्यक्रम के उच्चीकृत विकल्प को चुनने के लिए अभ्यर्थियों को फ्रीज/फ्लोट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। निजी आईटीआई में प्रथम एवं द्वितीय चरण में रिक्त सीटों के विरुद्ध इससे अभ्यर्थी अपनी पसंद के संस्थान और पाठ्यक्रम का चयन कर सकेंगे, जिससे उन्हें बेहतर अवसर मिल सकेंगे।
UP ITI Admission 2024: मेरिट के आधार पर सीट आवंटन
ITI प्रवेश को लेकर शैक्षणिक योग्यता की मेरिट के आधार पर सीट आवंटन की प्रक्रिया में भी संशोधन किया गया है। अब सभी चार चरणों में ऑनलाइन सीटों के आवंटन की प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को उनके वरीयता क्रम के अनुसार सीट आवंटित की जाएगी। प्रथम चरण में अपग्रेडेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, जिन अभ्यर्थियों को संस्थान आवंटित हो चुका है, उन्हें अलग कर दिया जाएगा और बची हुई सीटों के लिए आवंटन की प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की जाएगी।
ऑनलाइन प्रक्रिया की पारदर्शिता
राजकीय एवं निजी आईटीआई में द्वितीय चरण के बाद उच्चीकरण की प्रक्रिया को भी द्वितीय चरण के अनुसार संचालित किया जाएगा। रिक्त सीटों का विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा और अभ्यर्थियों से पुनः विकल्प प्राप्त करते हुए पंजीकरण की कार्यवाही की जाएगी। इससे पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता और सहजता बनी रहेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया में किए गए इन संशोधनों से युवाओं को तकनीकी शिक्षा में बेहतर अवसर मिलेंगे और उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इस नई व्यवस्था से प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।