Unpin Reel On Instagram: इंस्टाग्राम पर ‘रील्स अनपिन’ नहीं हो रही? ऐसे करें
Unpin Reel On Instagram, 4 Methods Explained Step-by-Step | आजकल कई यूजर्स का कहना है कि उनके इंस्टाग्राम (Instagram) प्रोफाइल्स में पिन की गई रील्स को अनपिन कर सकने का विकल्पों नहीं दिखाई (Unpin Option is not Showing on Insta) दे रहा है। खासकर ये समस्या इंस्टाग्राम प्रोफाइल की ग्रिड में पिन की गई रील्स (Reels) को लेकर हो रही है। इससे यूजर्स को अपनी प्रोफाइल को व्यवस्थित करने में दिक्कत हो रही है।
Instagram पर यूज़र्स को अपनी पसंद के पोस्ट और Reels को प्रोफाइल ग्रिड से पिन और अनपिन करने का विकल्प मिलता है। लेकिन हाल ही में तमाम यूजर्स की शिकायत है कि उन्हें Reels के लिए ‘Unpin from Profile Post Grid‘ का ऑप्शन ही देखनें को नहीं मिल रहा है। इससे यूज़र्स अपनी प्रोफाइल को अपनी पसंद के अनुसार व्यवस्थित नहीं कर पा रहे हैं। आइए जानते हैं इस समस्या के बारे में विस्तार से और इसे हल करने के कुछ प्रभावी तरीकों के बारे में।
Unpin Reel On Instagram [Solution]
वैसे तो ताम यूट्यूब वीडियो पर आपको इसका समाधान बताया जा रहा है। लेकिन अधिकांश वीडियो उसमें गुमराह करते दिखाई पड़ते हैं। वह कहते हैं कि ‘Unpin’ ऑप्शन दिखेगा, लेकिन ऐसा होता नहीं है। तो हमनें सभी को देख समझकर कुछ 4 ऐसे विकल्प खोजे और समझाने की कोशिश है, जो शायद कारगर सबित हो सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे समाधान बता रहे हैं जिन्हें आज़माकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं:
इमेज पोस्ट पिन करें ताकि Reels अनपिन हो जाए
- Step 1: अपनी Instagram प्रोफाइल पर जाएं।
- Step 2: किसी एक इमेज पोस्ट को चुनें और उसे पिन करें। यह प्रोफाइल ग्रिड में सबसे ऊपर दिखेगी।
- Step 3: अब चेक करें कि क्या आपकी Reel अनपिन हो गई है या नहीं।
कभी-कभी तय लिमिट से अधिक एक नए पोस्ट को पिन करने पर पुरानी पिन की हुई Reel अपने आप अनपिन हो जाती है।
ऐप को अपडेट करें – Unpin Option Now Showing For Insta Reel
- Step 1: अपने मोबाइल के ऐप स्टोर (Google Play Store या Apple App Store) पर जाएं।
- Step 2: वहां Instagram ऐप को सर्च करें।
- Step 3: अगर कोई अपडेट उपलब्ध है, तो उसे इंस्टॉल करें।
नए अपडेट में यह बग फिक्स किया जा सकता है और आपको ‘Unpin from Profile Post Grid’ का ऑप्शन वापस मिल सकता है।
Reel ज़रूरी नहीं है तो उसे ग्रिड से हटा दें
- Step 1: अपनी प्रोफाइल पर जाएं और उस Reel को ढूंढें जिसे आप अनपिन करना चाहते हैं।
- Step 2: अगर वह Reel आपके लिए ज़रूरी नहीं है, तो उसे हटा दें।
- Step 3: इससे आपकी प्रोफाइल ग्रिड साफ और व्यवस्थित दिखेगी, और आपकी Reel भी हटा दी जाएगी।
Instagram की ‘Help’ सेक्शन में समस्या रिपोर्ट करें
- Step 1: Instagram ऐप खोलें और अपनी प्रोफाइल पर जाएं।
- Step 2: ऊपर दाईं ओर तीन लाइनों पर टैप करें और ‘Settings’ में जाएं।
- Step 3: अब ‘Help’ सेक्शन पर जाएं और ‘Report a Problem’ का चयन करें।
- Step 4: स्क्रीनशॉट और समस्या का विवरण देते हुए समस्या रिपोर्ट करें।
Instagram टीम आपकी समस्या का समाधान कर सकती है, और 48 घंटे के भीतर ‘Unpin’ का विकल्प वापस आ सकता है।
क्या हल हुई समस्या?
Instagram पर ‘Unpin from Profile Post Grid’ का ऑप्शन गायब होने की समस्या कई यूज़र्स को परेशान कर रही है। ऊपर बताए गए सरल और प्रभावी तरीकों को अपनाकर आप इस समस्या का समाधान पा सकते हैं। अगर आपके लिए कोई भी समाधान काम नहीं कर रहा है, तो अपनी समस्या को रिपोर्ट करने से भी मदद मिल सकती है। ऐप को अपडेट रखना और सही से उपयोग करना हमेशा एक अच्छा तरीका होता है।
ये भी पढ़ें: Google AI Overviews भारत में भी लॉन्च